जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई संपन्न

15

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई सम्पन्न।

रिपोर्टर मायाराम वर्मा पीलीभीत

अधिशासी अभियन्ता एनएचआई को दिये आवश्यक दिशा निर्देश।
पीलीभीत मे 30 अगस्त 2024/जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक गांधी सभागार मे सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा एनएचपीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को डिग्री कॉलेज चैराहे से कलेक्ट्रेट तिराहे तक मार्ग चैड़ीकरण करने हेतु प्रस्ताव शासन को भेजकर यथाशीघ्र आरंभ करने के निर्देश दिए। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रतिनिधि को ललौरीखेड़ा में टूटे हुए डिवाइडर को तत्काल ठीक करने के निर्देश दिए गए एवं समस्त सड़क निर्माण कार्यदाई संस्थाओं को बरसात में मार्गो पर हुए गड्ढों को भरवाने एवं अन्य अपेक्षित सुधारात्मक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए, ताकि जन सामान्य को मार्ग पर चलते समय कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।
जनपद में हो रही सड़क दुर्घटनाओं का सत प्रतिशत डाटा आई-आरएडी पोर्टल पर अपलोड किये जाने हेतु यातायात पुलिस को निर्देशित किया गया। स्वास्थ्य विभाग को जनपद में संचालित अस्पतालों एवं एंबुलेंस वाहन एवं उनके चल को की मोबाइल नंबर सहित सूची सड़क निर्माण एजंसियो को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया ताकि कोई सड़क दुर्घटना होने पर निकटतम अस्पताल में घायल व्यक्ति को ले जाकर उसकी जीवन रक्षा की जा सके।
जनपद में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के कर्म की जांच हेतु गठित सड़क दुर्घटना जांच समिति के सदस्यों को निर्धारित समय सीमा में जांच आख्या शासन को प्रेषित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि ऐसे विद्यालय जिनमें विद्यार्थियों की संख्या की सापेक्ष स्कूली वाहन समुचित संख्या में उपलब्ध नहीं है उन विद्यालयों में स्कूली वाहन बढ़ाई जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाए।
नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारियों को जनपद में किसी भी मार्ग पर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को अभियान चलाकर हटाने के निर्देश दिए गए। जनपद में सुंदरपुर टोल प्लाजा पर बंद पड़े वे-इमोशन को क्रियाशील किए जाने हेतु एनएचएआई के प्रतिनिधि को निर्देशित किया। पुलिस एवं परिवहन विभाग को ओवर स्पीडिंग के चालान एवं यातायात उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही और बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया
जिलाधिकारी द्वारा ऐसे व्यक्ति जिन्होंने किसी दुर्घटना में गंभीर घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंच कर उसकी जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है उनको चिन्हित करते हुए शासन द्वारा चलाई जा रही श्गुड़ सेमेरिटन योजना के अंतर्गत उनको रू. 5000 की प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराए जाने हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा इससे अन्य व्यक्ति भी घायलों की सहायता करने के लिए आगे आएंगे एवं लोगों की जान बचाई जा सकेगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी यातायात, एआरटीओ, बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग, एनएचएआई के प्रतिनिधि, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद पीलीभीत, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका पूरनपुर के प्रतिनिधि एवं अन्य सड़क निर्माण एजेंसी के अभियंता एवं प्रतिनिधि इत्यादि उपस्थित रहे।