जिलाधिकारी मृतक के परिवार से मिले व दी सांत्वना एवं हर सम्भव मद्द का दिया आश्वासन

49

जिलाधिकारी मृतक के परिवार से मिले व दी सांत्वना एवं हर सम्भव मद्द का दिया आश्वासन।

रिपोर्टर मायाराम वर्मा पीलीभीत

पीलीभीत ग्राम बांसखेड़ा के केदारी लाल की टाइगर हमले में मृत्यु हो गई। उक्त घटना के दृष्टिगत जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ग्राम बांसखेड़ा पहुॅचकर मृतक के परिजनों से मिले और उनको सांत्वना दी। इसके साथ ही उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को कडे़ निर्देश दिये कि जंगल से सटे ग्रामों में जाल एवं तार फेसिंग का कार्य कराया जाये, जिससे की वन्यजीव जंगल से बाहर न निकल सके। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुये कि मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त शीघ्र आर्थिक सहायता राशि परिजनों को प्रदान की जाये। इसके साथ ही ग्रामीणों द्वारा विद्युत की समस्या बताई गई, इस दौरान विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जंगल से सटे ग्रामों में विद्युत व्यवस्था सुचारू रखी जाये। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि जंगल से सटे ग्रामों के आसपास अधिक वाचर लगाये जाये तथा नियमित देखरेख रखी जाये तथा ग्रामीणों को खेतों में अकेले न जाने हेतु जागरूक किया जाये। इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमरउप जिलाधिकारी पूरनपुर, तहसीलदार कलीनगर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।