दुमका : पत्थर से कूच कर पत्नी की हत्या, पति ने आत्महत्या की कोशिश की

15
दुमका
दुमका

दुमका, 02 मार्च (वार्ता): झारखंड के दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के धनगड़ा गांव में आपसी विवाद में पति ने पत्थर से कूच कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी ।

पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यहां बताया कि पश्चिम बंगाल बीरभूम जिला के बोडोपहाड़ी गांव निवासी। 25 वर्षीय कालिदास बेसरा अपनी 21 वर्षीय पत्नी तारामुनी मुर्मू के साथ दो दिन पहले दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के धनगड़ा गांव अपने चाचा के घर आया था । जहां से आज वह अपने घर लौटने के लिए निकला । चाचा के घर से कुछ ही दूर पर जाकर पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया । इतने में कालीदास बेसरा अपना आपा खो बैठा और पत्नी की पिटाई करने लगा और पत्थर पटक कर उसकी जान ले ली । वह इतने में ही नहीं रुका , एक पत्थर पर अपना भी सर पटकने लगा लेकिन तब तक गांव वाले इकट्ठा हो गए और कालिदास को पकड़ कर पुलिस को सूचना दे दी ।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर पुलिस ने घायलावस्था में कालिदास बेसरा को पकड़ लिया और इलाज के लिए शिकारीपाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया । शिकारीपाड़ा के पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी संजय सुमन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि आखिरकार ऐसा क्या हुआ कि पति ने पत्नी की हत्या कर दी । पुलिस ने पत्नीहंता को गिरफ्तार कर लिया है।