जिलाधिकारी ने हरी झण्डी दिखाकर अटल आवासीय विद्यालय बरेली व पीलीभीत के निवासी छात्र-छात्राओं को अध्ययन हेतु अटल आवासीय विद्यालय लखनऊ किया रवाना

45

जिलाधिकारी ने हरी झण्डी दिखाकर अटल आवासीय विद्यालय, बरेली व पीलीभीत के निवासी छात्र/छात्राओं को अध्ययन हेतु अटल आवासीय विद्यालय, लखनऊ किया रवाना।

रिपोर्टर मायाराम वर्मा पीलीभीत

पीलीभीत अटल आवासीय विद्यालय, बरेली मण्डल, बरेली के शैक्षणिक सत्र 2024-25 में अध्ययन हेतु जनपद पीलीभीत से कक्षा 06 में 35 व कक्षा 09 में 39 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है। शासन द्वारा अटल आवासीय विद्यालय, बरेली के शैक्षणिक सत्र 2024-25 हेतु चयनित बच्चों को अटल आवासीय विद्यालय, लखनऊ में अध्ययन हेतु भेेजे जाने के निर्देशों के क्रम में जनपद पीलीभीत के चयनित 74 बच्चों को अटल आवासीय विद्यालय, लखनऊ भेजे जाने हेतु बस को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट से हरी झण्डी दिखाकर प्रस्थान कराया गया। प्रस्थान से पूर्व जिलाधिकारी पीलीभीत द्वारा बच्चों को सम्बोधित किया एवं बच्चों के साथ फोटो खिचाये गये तथा शुभकामनाएं दी गयी। अटल आवासीय विद्यालय की विशेषताएॅ-सभी आधुनिक सुविधाओं युक्त निःशुल्क सह-शैक्षणिक आवासीय विद्यालय, बालक एवं बालिकाओं के लिए पृथक-पृथक छात्रावास, निःशुल्क गुणवत्तापरक शिक्षा, भोजन एवं आवास की व्यवस्था, बालक एवं बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए स्पोर्टस व खेलों का प्रमोशन, हरियाली से परिपूर्ण विद्यालय कैम्पस एवं सुरक्षा के विशेष प्रबन्ध किए गए हैं। इस अवसर पर बच्चों के अभिभावक एवं श्रम विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।