संवाददाता- गोरख नाथ यूपी उत्तराखण्ड हेड
मो- 9719814348
खटीमा- सशस्त्र सीमा बल सीमांत मुख्यालय रानीखेत के महानिरीक्षक अमित कुमार ने मंगलवार को भारत नेपाल सीमा स्थित 57 बटालियन सशस्त्र सीमा बल की चौकियों का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया। भ्रमण के दौरान उन्होंने भारत नेपाल सीमा पर स्थित स्तंभों का निरीक्षण किया तथा अधीनस्थ अधिकारियों को सीमा सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान महानिरीक्षक अमित कुमार ने सीमा पर तैनात जवानों से मुखातिब होते हुए उन्हें लगन और सशक्त होकर अपने दैनिक कर्तव्यों का पालन करने हेतु हिदायत दिया। वहीं उन्होंने जवानों से सीमा पर अपराधियों के साथ सख्ती बरतने तथा आम जनता से मित्रवत व्यवहार रखने हेतु कहा।