संवाददाता- गोरख नाथ यूपी उत्तराखण्ड हेड
मो- 9719814348
खटीमा ब्लॉक सभागार में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत निदेशालय पंचायती राज उत्तराखंड के सहयोग से प्रगतिशील संस्था द्वारा महिला हितैषी एवं बाल हितैषी थीम आधारित दो दिवसीय क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।प्रशिक्षण में सतत् विकास लक्ष्य की प्राप्ति हेतु ग्राम पंचायत समितियों की भूमिका, बाल हितैषी व महिला हितैषी पंचायत के निर्माण आदि विषयों पर मास्टर ट्रेनर द्वारा विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। वहीं प्रगतिशील संस्था के निदेशक शशि कुमार सिंह रावत ने बताया कि पंचायती राज उत्तराखंड सरकार द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण में पंचायत प्रतिनिधियों तथा समूह की महिलाओं को सतत् विकास लक्ष्य की प्राप्ति, महिला व बाल हितैषी गांव बनाने की जानकारी दिया गया। वहीं उन्होंने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण बच्चों को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रखने, पंचायत समितियों की भूमिका और दायित्व आदि के बारे में प्रशिक्षण देकर जागरूक किया गया ताकि एक आदर्श पंचायत का निर्माण हो सके जहां महिलाओं को सम्मान की नजर से देखा जा रहा हो, महिलाएं सशक्त है रही हों, 100% बच्चों का नामांकन तथा 100% टीकाकरण हो गया हो, साथ ही महिला हिंसा व बाल अपराध को रोकने के लिए सार्थक पहल भी की जा रही हो। कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी, सहायक खंड विकास अधिकारी, मास्टर ट्रेनर मंजू बिष्ट सोनाली राणा विमला रावत, सविता, महिला समूह तथा पंचायत प्रतिनिधियों सहित 178 प्रतिभागी मौजूद रहे।