खटीमा राणा प्रताप इण्टर कालेज के सोबन सिंह जीना सभागार में दो दिवसीय खंड स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता का विधायक भुवन कापड़ी ने किया शुभारंभ

180

संवाददाता- गोरख नाथ यूपी उत्तराखण्ड हेड
मो- 9719814348

खटीमा राणा प्रताप इंटर कॉलेज के सोबन सिंह जीना सभागार में उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा आयोजित दो दिवसीय खंड स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्रीय विधायक भुवन चंद्र कापड़ी, प्रबंधक गीताराम बंसल, प्रधानाचार्य रविंद्र प्रकाश पंत, रामनारायण वर्मा, महेंद्र प्रताप पांडे , मनोज गुणवंत, रघुवर पांडे के द्वारा मां सरस्वती को दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्पण के साथ शुभारंभ किया गया ।मुख्य अतिथि विधायक भुवन चंद्र कापड़ी ने संस्कृत भाषा के महत्व को बताते हुए कहा कि “संस्कृत के बिना संस्कृति की कल्पना नहीं की जा सकती संस्कृत ही व्यक्ति को संस्कार सक्षम बनाती है हमारे महान ग्रंथ पुराण हमारे धरोहर हैं और आज भी प्रासंगिक हैं।” वहीं संचालन करते हुए रघुवर पांडे ने संस्कृत के उपनिषदों और मंत्रो की जीवंतता को बताया। वहीं संयोजक डॉक्टर अतर सिंह ने समस्त उपस्थित दलों का तथा उनके मार्गदर्शन शिक्षकों का स्वागत अभिनंदन किया। खंड शिक्षा अधिकारी भानु प्रताप कुशवाहा ने अपना वक्तव्य देते हुए कहा कि “अंग्रेजों ने संस्कृत भाषा को ही नष्ट करने की कोशिश की ताकि भारत की संस्कृति को बदला जा सके।” इस अवसर पर डॉक्टर हेमलता पाठक और रघुवर पांडे को प्रबंधक गीता राम बंसल द्वारा अंग वस्त्र के साथ सम्मानित किया गया। राम नारायण वर्मा, देवकीनंदन परगाई, मनोज कुमार गुणवंत, महेंद्र प्रताप पांडे, दीपक चंद्र गहतोड़ी, विनोद कुमार, गोविंद सिंह बिष्ट, हेमलता पाठक, धर्मेंद्र सिंह पाल, गीता रानी, हरिओम पारखी ,रघुवर पांडे और गोकुलानंद कापड़ी ने निर्णायक की भूमिका निभाई। आज कनिष्ठ वर्ग की संस्कृत प्रतियोगिता में संस्कृत समूह गान में एसएमएस दत्ता नोजगे पब्लिक स्कूल खटीमा, डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फॉर्म, राजकीय आश्रम पद्धति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खटीमा, क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे। वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फॉर्म की शगुन और प्रतिज्ञा पोखरिया, द्वितीय स्थान पर राजीव गांधी नवोदय विद्यालय खटीमा की भूमिका वत्सल और अनोखी सिंह तथा तृतीय स्थान पर शहीद हरिकिशन इंटर कॉलेज अशोक फॉर्म के आकाश और अखिलेश ने स्थान प्राप्त किया। संस्कृत आशु भाषण प्रतियोगिता में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय खटीमा की कुमारी काव्या, डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फॉर्म खटीमा की कुमारी आस्था, शहीद हरि किशन सिंह शिक्षण संस्थान अशोक फॉर्म के मोहित ने क्रमश प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं संस्कृत नाटक प्रतियोगिता कनिष्ठ वर्ग में डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फॉर्म,शहीद हरिकिशन सिंह शिक्षण संस्थान अशोक फॉर्म, राणा प्रताप इंटर कॉलेज खटीमा ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया। संस्कृत श्लोकोच्चारण में दीपांशु गहतोड़ी डायनेस्टी गुरुकुल अकादमी छिनकी,कुमारी हिना शहीद हरिकिशन भगत इंटर कॉलेज तथा उत्कर्षा मठपाल राणा प्रताप इंटर कॉलेज ने क्रमश प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में

  1. कल वरिष्ठ वर्ग की प्रतियोगिता आयोजित होगी।