निर्भय गंगवार बने गन्ना समिति के चेयरमैन।

27

निर्भय गंगवार बने गन्ना समिति चेयरमैन
नवाबगंज । भाजपा समर्थित प्रत्याशी निर्भय गंगवार को गन्ना विकास परिषद का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है
अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर
सुबह से ही गन्ना समिति प्रांगण में चहल कदमी बनी रही और एक मात्र प्रत्याशी निर्भय गंगवार द्वारा ही नामांकन किए जाने के बाद चुनाव अधिकारी / तहसीलदार बहेड़ी भानुप्रताप सिंह ने उन्हे निर्वाचित घोषित कर दिया ।
श्री गंगवार की जीत पर विधायक डा0 एम पी आर्य , पूर्व जिला पंचायत सदस्य लेखराज गंगवार, पूर्व पालिकाध्यक्ष रविन्द्र सिंह राठौर , पालिकाध्यक्ष पति नीरेन्द्र सिंह राठौर,भाजपा की पूर्व जिलाध्यक्ष विमला शुक्ला, विनोद गुप्ता , प्रहलाद गंगवार, राम प्रकाश गंगवार, हरीश गंगवार, वीरेंद्र गंगवार, शाहिद तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई ढोल नगाड़ों के साथ निर्भय गंगवार का स्वागत किया गया और गन्ना समिति से निकालकर नवाबगंज विधायक डॉक्टर एमपी आर्य के कार्यालय पर पहुंचे जहां पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।

Ahn media navabganj Bareilly। —– रिपोर्ट शैलेन्द्र गंगवार।