आज नबावगंज के ऐतिहासिक मेले में विदाई समारोह का किया गया आयोजन जिसमें रामलीला सोसायटी ने अधिकारियों एवं विधायक का किया सम्मान।

73

रामलीला सोसाइटी ने किया विधायक व अधिकारियों का सम्मान,
विभीषण को मिला लंका का राज
नवाबगंज । नगर के रामलीला दशहरा मेले में कल वृहस्पतिवार को हुए रावण वध के बाद आज शुक्रवार को मर्यादा पुरुषोत्तम राजा राम द्वारा विभीषण का राजतिलक कर लंका का राजा घोषित किया । जिसके बाद उनके निर्देशों पर लक्ष्मण ने हनुमान के साथ लंका पहुंचकर लंकाधिपति बना दिया ।
इसके साथ ही रामलीला सोसाइटी की ओर से विधायक, पालिकाध्यक्ष, एसडीएम, सीओ व कोतवाल के साथ ही मेले में सहयोग करने वाली विभूतियों को सम्मानिति किया ।            तथा मेला कमेटी अध्यक्ष रविंद्र पाल गंगवार ने सभी कलाकारों को सम्मानित किया।

इस मौके पर एसडीएम नबावगंज, कोतवाल राजकुमार शर्मा, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉक्टर आशुतोष गंगवार, नगरपालिका अध्यक्षा श्रीमती प्रेमलता राठौर, डॉक्टर मीनाक्षी गंगवार,भाजपा जिला उपाध्यक्ष नीरेंद्र सिंह राठौर,विश्व हिन्दू परिषद जिला अध्यक्ष वावूराम गंगवार,नगर अध्यक्ष केशव गुप्ता, सभासद रामप्रकाश गंगवार, सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।