जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अभियोजन कार्यों की बैठक हुई संपन्न
रिपोर्टर मायाराम वर्मा पीलीभीत
पीलीभीत जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय की अध्यक्षता में अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक गाॅधी सभागार में सम्पन्न हुई। अभियोजन सम्बन्धी कार्यों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा पास्को, एससी, एसटी एक्ट, बल्तकार, महिला/बच्चों अपराधों सम्बन्धी मुकदमों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि महिला/बच्चों सम्बन्धी अपराधों व बल्तकार सम्बन्धी प्रकरणों की सुनवाई प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित की जाये। अभियोजन सम्बन्धी कार्यों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा महिला पीडितों से सम्बन्धित मुकदमों को प्राथमिकता के आधार पर सुनवाई करते हुये, अपराधियों को सजा दिलाने हेतु निर्देशित किया। बैठक के दौरान शमन/तामीला सम्बन्धी जानकारी ली गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी को इस माह पाक्सो अधि0 में सजा सहित अन्य कार्यवाहियों से अवगत कराया गया।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि./रा.), नगर मजिस्टेªट, अभियोजन अधिकारी, अधिवक्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।