तालाब पटे जानें का विरोध तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन।

113

खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली से है। जनपद बरेली तहसील नवाबगंज में भू-माफियाओं के हौंसले बुलंद तहसील प्रशासन बना मूर्ख दर्शक।

तालाब पाटे जाने का विरोध, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
नवाबगंज । नगर के मोहल्ला याकूबपुर में स्थित तालाब को रातों रात पाटकर कुछ लोग इसका वजूद समाप्त करने में जुटे हुए हैं। बस्ती वासियों ने इसका विरोध करते हुए एसडीएम को सम्बोधित मांगपत्र तहसीलदार को सौंप कर पटान रुकवाए जाने की मांग की है।
किसान नेता चन्द्रप्रकाश गंगवार उर्फ पप्पू, भाकियू जिला उपाध्यक्ष रामसरन गंगवार, ब्लाक अध्यक्ष खेमकरन उर्फ पण्डा जी, सभासद सन्तोष कुमार, वेद प्रकाश राठौर व गजेन्द्र गंगवार आदि का आरोप है कि जालसाजो ने खतौनी में हेराफेरी कराकर तालाब की इस भूमि का नम्बर व नोइयत ( श्रेणी ) बदलवा कर घोटाला किया है । पूर्व के अभिलेखो में ये भूमि तालाब अंकित है जिसका गाटा संख्या 255 था । लेकिन जालसाजो ने राजस्व विभाग से सांठगांठ कर बिना किसी आदेश के ही अभिलेखो मे इसकी श्रेणी बदलवा दी और अब इस वेशकीमती भूमि पर प्लाटिग करने की जुगति में हैं।                                                                                   Ahn media के लिए शैलेन्द्र गंगवार की खास रिपोर्ट।