80

वगवा व कल्यानपुर  पहुंचे जिलाधिकारी ने आईजीआरएस पोर्टल की शिकायत का किया मौका मुआयना एवं दिए आवश्यक दिशा निर्देश

पीलीभीत सूचना विभाग 22 अक्टूबर 2024/ जिलाधिकारी श्री संजय कुमार सिंह ने आज अमरिया तहसील क्षेत्र के शिकायतकर्ता राजकुमार पुत्र पूरनलाल नि0ग्रा0 वगवा की आईजीआरएस की शिकायत का मौका मुआयना किया। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी अमरिया ने अवगत कराया कि शिकायतकर्ता राजकुमार द्वारा गूल व चकमार्ग पर अवैध कब्जा की शिकायत की। उक्त शिकायत का संज्ञान लेते हुये जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी/तहसीलदार अमरिया के साथ मौके पर जाकर जाॅच की गयी। ग्राम वगवा व कल्यानपुर चक्रतीर्थ में स्थित चकमार्ग की गाटा संख्या-77 रकवा 0.053 हे0 78/0.036 की स्थलीय व अभिलेखीय जाॅच की गई तथा पैमाइश करके तून्दे लगवा दिये मौके पर शिकायतकर्ता व अन्य ग्राम वासियों की उपस्थिति में में चिन्हांकन करवा दिया तथा ग्राम वगगा में स्थित गूल की गाटा संख्या-282 रकवा 0.045 हे0 की पैमाइश करके चिन्हांकन करा दिया गया तथा ग्राम प्रधान को अवगत करा दिया गया कि उपरोक्त चकमार्ग तथा गूल पर मिट्टी का कार्य जल्द पूर्ण कराया जाये। वर्तमान में गूल व चकमार्ग को कब्जा मुक्त करा दिया गया। इस दौरान उप जिलाधिकारी अमरिया, तहसीलदार अमरिया, लेखपाल, ग्राम प्रधान सहित अन्य उपस्थित रहे।