106

आज पीलीभीत मे दीपावली पर्व के चलते मार्गो पर यातायात में हो रही वृद्धि एवं सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत एआरटीओ वीरेंद्र सिंह द्वारा जनपद के विभिन्न मार्गों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।

रिपोर्टर  मायाराम वर्मा पीलीभीत

जिसमें मार्गो से गुजर रही वाहनों की सघन चेकिंग की गई चेकिंग के दौरान तीन बसें जोकि बिना टैक्स एवं परमिट शर्तों के उल्लंघन में संचालित होती पाई गई, जिनके विरुद्ध प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए इन बसों को ललौरी खेड़ा पुलिस चैकी एवं असम चैकी में सीज किया गया तथा एक बस का चालान किया गया। ये बसें जयपुर से पूरनपुर एवं पलिया जा रही थी, एक अन्य बस जालंधर से खटीमा जा रही थी।
इसी प्रकार निर्धारित क्षमता से अधिक माल का परिवहन करती पाई गई दो माल वाहनों को ललोङी खेड़ा पुलिस चैकी में निरुद्ध किया गया जिनसे क्रमशः 82000 एवं 45000 रुपए प्रसमन शुल्क वसूला गया। चेकिंग के दौरान एक टैक्सी गाड़ी जिसका टैक्स जुलाई 2022 से जमा नहीं पाया गया जिसपर उसके विरुद्ध सीज की कार्यवाही की गई।
उक्त कार्यवाही के साथ एआरटीओ द्वारा मुख्य चैराहो पर व्यवसायिक वाहन चालकों को पूरी सजगता के साथ वाहन संचालित करने हेतु जागरूक किया गया ताकि सड़क दुर्घटना की स्थिति उत्पन्न न होने पाए तथा वाहन स्वामियों से वाहनों के समस्त प्रपत्र बीमा, प्रदूषण, परमिट, फिटनेस, चालक का लाइसेंस एवं टैक्स इत्यादि पूर्ण रखने के निर्देश दिये गए।