जिलाधिकारी ने आईजीआरएस पोर्टल की शिकायत का किया मौका मुआयना एवं दिए आवश्यक दिशा निर्देश

50

जिलाधिकारी ने आईजीआरएस पोर्टल की शिकायत का किया मौका मुआयना एवं दिए आवश्यक दिशा निर्देश

पीलीभीत सूचना विभाग 27 अक्टूबर 2024/ जिलाधिकारी श्री संजय कुमार सिंह ने आज सदर तहसील क्षेत्र के शिकायतकर्ता मेवाराम नि0ग्रा0 भमौरा व मदनलाल नि. ग्राम पंडरी की आईजीआरएस की शिकायत का मौका मुआयना किया। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर ने अवगत कराया कि शिकायतकर्ता मेवाराम द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा की शिकायत की। उक्त शिकायत का संज्ञान लेते हुये जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी/तहसीलदार अमरिया के साथ मौके पर जाकर जाॅच की गयी। राजस्व ग्राम भमौरा में गाटा संख्या-373 व 375 के आंशिक भाग में प्राथमिक विद्यालय बना है, गाटा संख्या 373 भी बंजर के नाम दर्ज अभिलेख हैं व 375 भी बंजर के नाम दर्ज अभिलेख है, जिसमें पूर्व से पुरानी आबादी बनी है। 375 में ग्राम प्रधान द्वारा दो लोगों के सरकारी आवास प्रधान द्वारा बनवाए गए हैं, इसके संबंध में महोदय ने जांच के आदेश दिए साथ ही 375 में मौके पर खाली पड़ी भूमि पर भी बीएस से पत्राचार के बाद उक्त स्कूल के बच्चों को खेलने हेतु स्कूल के उत्तर में पड़ी भूमि को स्कूल को हस्तगत करने के निर्देश दिए। वर्तमान में स्कूल की भूमि चूंकि बाउंड्री वॉल बनी हुई है। स्कूल की भूमि पर किसी भी व्यक्ति द्वारा कोई कब्जा नहीं किया गया। इसके साथ ही साथ शिकायतकर्ता मदनलाल द्वारा ग्राम रम्पुरिया महोफ में अपने द्वारा कृषित सरकारी भूमि से कब्जा हटवाने के संबंध में शिकायत की गई थी। उप जिलाधिकारी अधिकारी ने बताया कि राजस्व ग्राम रम्पुरिया महोफ में करीब 1 एकड़ कृषि कार्य करके अपना जीवन यापन कर रहे थे, किंतु लोगों के पास कोई पट्टा संबंधी कागजात नहीं था। इसको प्रशासन द्वारा खाली करा कर मुक्त कराया गया, जिससे क्षुब्ध होकर शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत की गई है। शिकायतकर्ता भूमिहीन व्यक्ति है पट्टे की कृषि भूमि दिलाई जाए तथा सुमित्र सिंह आदि लोगों से जान माल की सुरक्षा की जाए, जबकि सुमित्र सिंह आदि से भी चारागाह की भूमि को कब्जा मुक्त कर दिया गया जो मौके पर खाली पड़ी है। सुमित्र सिंह को दूरभाष पर अवगत कराया गया कि प्रार्थी को किसी भी प्रकार से परेशान न करें। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि यदि यदि कहीं भी ग्राम पंचायत की भूमि है तो नीम अनुसार पट्टा आवंटन करा जाए। इस दौरान उप जिलाधिकारी सदर, तहसीलदार सदर, लेखपाल, सहित अन्य उपस्थित रहे।