जिलाधिकारी ने नए पर्यटन सत्र टाइगर रिजर्व पीलीभीत का फीता काटकर किया शुभारम्भ।

44

जिलाधिकारी ने नए पर्यटन सत्र टाइगर रिजर्व पीलीभीत का फीता काटकर किया शुभारम्भ।

पीलीभीत 06 नवम्बर 2024/जिलाधिकारी श्री संजय कुमार सिंह ने पीलीभीत टाइगर रिजर्व नए पर्यटन सत्र का फीता काटकर शुभारम्भ व सफारी गाड़ियों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि टाइगर रिजर्व में नई सुविधाऐं पर्यटकों हेतु उपलब्ध कराई गई हैं। उन्होंने कहा कि शारदा सागर डैम के भीतर वोटिंग के लिए जेटी (फाइबर का बना तैरने वाला पुल) पर्यटकों को खूब आकर्षित करेगा। बारहीं रेंज में स्थित सप्त सरोवर और साइफन पर भी पर्यटक घूम सकेगें और प्राकृतिक वातावरण का आनन्द उठा सकेगें। उन्होंने टाइगर रिजर्व द्वारा सप्त सरोवर पर पर्यटकों हेतु आवश्यक व्यवस्था कराई गई। इसके साथ ही साथ पर्यटक चूका स्पाॅट, वाइफरकेशन का भी आनन्द ले सकेगें। टाइगर रिजर्व का आनन्द लेने हेतु पर्यटकों हेतु किराये पर जिप्सी, होम स्टे आदि की व्यवस्थाऐं कराई गई हैं।
इस दौरान मा0 पूरनपुर विधायक प्रतिनिधि रितुराज पासवान, चेयरमैन डाॅ0 आस्था अग्रवाल, चेयरमैन पूरनपुर शैलेन्द्र गुप्ता, प्रभागीय वनाधिकारी टाइगर रिजर्व सहित वन विभाग अन्य अधिकारीगण/कर्मचारी उपस्थित रहे।