आज दिनांक 06-11-2024को जनपद बरेली विकासखंड नवाबगंज में राजकीय कृषि बीज भंडार पर किसानों को प्रदर्शनी की मसूर मिनी किट वितरण की गई जिसमें किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

129

किसानो को बांटे गए मसूर के मिनी किट
नवाबगंज । शासन की योजना के तहत आज किसानों को दलहन ( मसूर ) के बीज के मिनी किट निशुल्क वितरित किए गए ।
ब्लाक परिसर में बीडीओ मदेश चन्द्र शाक्य प्रधान संघ अध्यक्ष लाल बहादुर ने 250 से भी अधिक किसानों को दलहन के उत्पादन हेतु मसूर के मिनी किट वितरित किए । इस दौरान बीज गोदाम प्रभारी मनोज कुमार, एडीओ एग्रीकल्चर व एडीओ प्लाटिंग भी मौजूद रहे ।

वहीं दूसरी तरफ किसानों की हमदर्द बनी किसान माया देवी ने अपने गांव के किसानों को प्रदर्शनी मसूर किट दिलवाई और उन्होंने बताया है काफी दिनों से किसान बीज भंडार के चक्कर काट रहे हैं। कहीं पर किसानों के लिए पर्ची नहीं मिल पा रही है। इससे पहले किसानों के लिए गेहूं का बीज आया था जिसका सरकारी मूल्य 880रुपये था मगर किसानों से 925रुपये वसूले गए हैं।

जिसका विरोध किसानों ने किया तब अधिकारी भी देखने आए थे।

Ahn media Bareilly के लिए शैलेन्द्र गंगवार की खास रिपोर्ट।