हिन्दू महासभा की महिला टीम ने पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन

36

हिन्दू महासभा की महिला टीम ने पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन

पीलीभीत। अखिल भारत हिन्दू महासभा ने सोमवार को पुलिसकर्मियों द्वारा पदीय कर्तव्यों का दुरुपयोग करने और आम पीड़ित जनता के साथ अभद्र व्यवहार करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में कहा गया है कि जिले में कई नए पुलिसकर्मी तैनात हैं जिनकी शिकायत थानों आदि में शिकायत दर्ज कराने वाले फरियादी लगातार संगठन के लोगों से कहते आ रहे हैं इनमें से कुछ सिपाही विशेषकर आसाम चौकी पर तैनात एक सिपाही सबसे गाली-गलौज करते हैं जब भी फरियादी अपनी शिकायत लेकर जाते हैं तो उनसे यह सिपाही बहुत ही बदतमीजी व अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए पेश आते हैं, साथ ही साथ यह सिपाही कई बार संगठन के लोगों से भी अभद्रता कर चुके हैं।
ज्ञापन में मांग की गई है कि ऐसे पुलिसकर्मियों को हटाया जाए और सख्त हिदायत दी जाए कि वह आम जनता से मधुर व्यवहार करें। पुलिस जनता की सेवा के लिए है न की उनके अपमान या फरियादी से गाली-गलौज करने के लिए। यह उत्तर प्रदेश सरकार को बदनाम करने का कार्य कर रहे हैं। ऐसे सिपाहियों को आम जनता से मधुर संबंध बनाने की शिक्षा दी जाए।
वहीं अमरिया में एक आत्महत्या का मामला सामने आया था जिसमें अमरिया की एक रेप पीड़िता ने वहां के एसएचओ पर आत्महत्या के लिए उकसाने के गंभीर आरोप लगाए जिसका वीडियो भी वायरल हुआ। इस मामले में पुलिस अधीक्षक द्वारा अमरिया एसएचओ पर सख्त कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया गया जिसके लिए संगठन द्वारा उनकी सराहना की गई है। ज्ञापन में कहा है कि जब तक आम जनता के साथ अभद्रता करने वाले पुलिसकर्मियों को आम जनता से मधुर संबंध बनाने की शिक्षा नहीं दी जाएगी तब तक ऐसी घटनाएं होती रहेंगी जिनसे पुलिस प्रशासन की छवि धूमिल होती रहेगी।
इस मौके पर महिला जिलाध्यक्ष बिन्दु सिंह, महिला महामंत्री कविता वंशवाल, राखी, भगवंती देवी, शन्नो देवी, रामदेवी शुक्ला, गौरव शर्मा युवा जिलाध्यक्ष, अनिल कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।