जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में एआरटीओ वीरेंद्र सिंह द्वारा सोमवार की देर रात्रि को ओवरलोड एवं अनाधिकृत संचालन के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया अनाधिकृत

61

रिपोर्टर मायाराम वर्मा पीलीभीत

पीलीभीत जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में एआरटीओ वीरेंद्र सिंह द्वारा सोमवार की देर रात्रि को ओवरलोड एवं अनाधिकृत संचालन के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।

जिसमें जनपद के प्रमुख मार्गों पर गुजर रहे वाहनों की सघन चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान 4 वाहन निर्धारित क्षमता से अधिक माल का परिवहन करती पायीं गयीं,यह चारों वाहन निर्धारित क्षमता से अधिक रेता बजरी का परिवहन कर रही थीं। जिनके विरुद्ध कार्यवाही करते हुए चारों वाहनों को असम पुलिस चौकी में सीज़ किया गया। उपरोक्त चारों वाहनों से क्रमशः 92000, 68000, 78000 एवं 52000 रुपए जुर्माना प्रशमित किया गया। इसी प्रकार अनधिकृत रूप से संचालित हो रही वाहनों की चेकिंग में एक बस के विरुद्ध परमिट शर्तों के उल्लंघन के अभियोग में चालान की कार्रवाई की गई तथा एक अन्य बस में क्षमता से अधिक सवारी का परिवहन किए जाने के अभियोग में चालान किया गया। एआरटीओ द्वारा की गई प्रवर्तन कार्रवाई में दो वाहनों के विरुद्ध सीज एवं सात वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही करते हुए 298000 रुपए जुर्माना वसूला गया।एआरटीओ द्वारा जनपद के नौगवां चौराहा एवं असम चौराहा पर व्यावसायिक वाहन चालकों को एकत्र कर उनको शीट ऋतु में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के प्रति जागरुक करते हुए बताया गया कि कोहरे के मौसम में वाहन चलाते समय वाहन चालकों को क्या- क्या सावधानियां बरतनी चाहिए, ताकि दुर्घटना की संभावना भी ना बने उन्होंने वाहन चालकों से वाहनों की बैक लाइट क्रियाशील रखने पर्याप्त स्थान न होने पर ओवरटेकिंग न करने, मादक पदार्थों का सेवन करके वाहन न चलाने एवं निर्धारित गतिसीमा में ही वाहन चलाने के निर्देश दिए ताकि सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित किया जा सके और जान माल की होने वाली क्षति को रोका जा सके।