पीलीभीत में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के प्रवर्तन दल द्वारा दिनांक 11./11/.2024 से 13/.11./2024 तक जनपद में दूध एवं दुग्ध पदार्थो की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान को स्वतंत्र कुमार श्रीवास्तव, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में शान्तनु कुमार, अनन्त स्वरूप एवं प्रेम कुमार यादव खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा संदेह के आधार पर सुराज अहमद ग्राम भिखारीपुर प्रतिष्ठान पीलीभीत रोड़ चंदोई भैंस का दूध, राकेश कुमार ग्राम सिमरिया गौसू पीलभीत रोड़ चंदोई से मिश्रित दूध, रामभरोसे ग्राम सिमरिया गौसू पीलीभीत रोड़ चंदोई से मिश्रित दूध, पवन कुमार ग्राम ग्राम नदहा प्रतिष्ठान बल्लभ नगर पीलीभीत से मिश्रित दूध, आफाक अहमद प्रतिष्ठान नूर स्वीट्स धनाराघाट रोड़ पूरनपुर से खोवा एवं आदित्य गंगवार प्रतिष्ठान मिल्क एटीएम कोतावली रोड पूरनपुर से मिश्रित दूध के नमूना संग्रहण की कार्यवाही की गयी। उक्त सभी नमूने जॉच हेतु राजकीय खाद्य विश्लेषक को प्रेषित किये जा रहे है, जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।