जिलाधिकारी ने नवनिर्मित स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का किया औचक निरीक्षण। नवनिर्मित 200 बैडेड चिकित्सालय एवं कालेज परिसर के निर्माण कार्यों को देखा एवं अवशेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के दिए निर्देश।

248

जिलाधिकारी ने नवनिर्मित स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का किया औचक निरीक्षण।

नवनिर्मित 200 बैडेड चिकित्सालय एवं कालेज परिसर के निर्माण कार्यों को देखा एवं अवशेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के दिए निर्देश।

पीलीभीत सूचना विभाग 12 नवम्बर 2024/ जिलाधिकारी श्री संजय कुमार सिंह ने आज नवनिर्मित स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय में नवनिर्मित 200 बैडेड चिकित्सालय एवं कालेज परिसर में निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्सालय एवं इमरजेंसी का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिय। कालेज परिसर में वाटर डेªनेज का मैप का अवलोकन किया एवं निर्देशित किया कि एक्सेस पानी को एसटीपी के पास सम बनाकर एकत्र किया जाये एवं पाइपलाइन के द्वारा हाईवे के पास कल्वर्ट में पम्प आउट किया जाये। एसटीपी एवं हार्टीक्लचर के पानी को कास्तकारों से वार्ता कर उपयोग में लाया जाये। हॉस्टल में प्रतिदिन प्लम्बर, इलेक्ट्रीशियन के द्वारा भ्रमण किया जाये एवं वहां पर एक रजिस्टर तैयार किया जाये, जिससे कमियों का सुधार किया जा सके। हास्टलों टेरिस पर गेट का लॉक लगाया जाये। आवासों एवं हॉस्टलों के अन्य फ्लोर की साफ सफाई की व्यवस्था की जाये व एकेडमिक ब्लाक में एसी के डक्ट में लीकेज जिसके कारण फॉलसिलिंग गिर रही है उसकी समुचित व्यवस्था, कालेज में लिफ्ट संचालित करायी जाये एवं कार्यदायी संस्था द्वारा चलाया जाये। इसके अतिरिक्त प्रधानचार्य द्वारा इंगित कालेज में अन्य जो भी कार्य शेष उनको शीघ्र कर पूर्ण कराने हेतु लोक निर्माण विभाग/कार्यदायी को निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, निर्माण खण्ड भवन बरेली, अवर अभियन्ता यूपी सिडको, अवर अभियन्ता मध्याचंल विद्युत वितरण निगम लि0, अवर अभियन्ता विद्युत, स्वाशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय की प्रधानाचार्य सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।