हिंदू महासभा के ज्ञापन पर अधिकारी ठंड में सेक रहे है हाथ गायों की दुर्दशा बेहाल

84

हिन्दू महासभा के ज्ञापन पर अधिकारी ठंड में सेंक रहे हैं हाथ, गायों की दुर्दशा बेहाल

रिपोर्टर मायाराम वर्मा पीलीभीत

पीलीभीत। अखिल भारत हिन्दू महासभा ने बुधवार को देवीपुरा गौशाला में गौ वंशों की मौत के जिम्मेदारों के विरुद्ध तीन दिन में कार्रवाई न होने पर बुधवार को जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करने के संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में कहा गया है कि अखिल भारत हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर 22 अक्टूबर को देवीपुरा पहुँच कर हालात देखे तो गांव के लोगों द्वारा दी गईं सूचना सही पाईं गईं। वहां पर मृत गौवंशों के शवों को ठीक से दफन न किए जाने के कारण उनके शवों को कुत्ते, चील एवं कौए नोच कर खा रहे थे जिसकी सूचना जिलाधिकारी जी को दी गई थी। उक्त विषय से संबंधित खबरें विभिन्न समाचार पत्रों में भी प्रकाशित हुई थी लेकिन जिलाधिकारी महोदय द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर गौवंशों की मौत के जिम्मेदार अधिकारियों, प्रधान, सचिव एवं केयरटेकर के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने हेतु 15 दिन के भीतर जवाब देने के लिए नोटिस जारी किया गया था। इसके क्रम में 15 दिन बीतने के बाबजूद आजतक कोई कार्रवाई नही की गई है। इससे परिलक्षित होता है कि देवीपुरा में गौवंशों की मौत के जिम्मेदारों को जानबूझकर खुला संरक्षण दिया जा रहा है। इससे पूर्व में भी हिन्दू महासभा की ओर से देवीपुरा गौशाला में अनियमितताओं के विरोध में धरना प्रदर्शन किया जा चुका है ज्ञापन में संगठन के पत्र की प्राप्ति के तीन दिन में देवीपुरा गौशाला में गौवंशों की मौत के जिम्मेदारों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की गई है। साथ ही कहा गया है कार्रवाई न होने पर संगठन जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष पंडित पंकज शर्मा, जिला महामंत्री मयंक जायसवाल, कोषाध्यक्ष संजीव मिश्रा, युवा जिलाध्यक्ष गौरव शर्मा, युवा जिला महामंत्री आयुष सक्सेना, नगर अध्यक्ष सुनील कश्यप, सर्वेश कश्यप, मनोज वर्मा, लवी सिंह, सनी कश्यप, अजय शर्मा, मोहित लोधी, अनिल वंशवाल आदि लोग मौजूद रहे।