मा0 सांसद केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सम्पन्न।

119

मा0 सांसद केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सम्पन्न।

पीलीभीत 13 नवम्बर 2024/श्री जितिन प्रसाद, मा0 सांसद/केन्द्रीय राज्यमंत्री, वाणिज्य एवं उद्योग, इलेक्ट्रानिकी और सूचना प्रौद्योगिकी, भारत सरकार की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में उनके द्वारा सम्बन्धित बिन्दुओं पर अधिकारियों से प्रगति की समीक्षा की गयी तथा दिशा पोर्टल पर अपलोड डाटा एवं बैठक हेतु उपलब्ध कराये गये डाटा में भिन्नता पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये डाटा सही किये जाने के साथ साथ बैठक में मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा पी.डब्लू.डी. की टूटी सड़कों, जल निगम द्वारा पाईप लाइन डाले जाने के दौरान तोड़ी गयी सड़कों, विद्युत ट्रान्सफार्मर आदि के सम्बन्ध में की गयी शिकायत पर भी उनका निस्तारण शीघ्र कराये जाने के निर्देश दिये।
मा0 सांसद/मंत्री जी ने अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये कि टूटी हुई सड़कों पर मरम्मत/गढ्ढा मुक्ति के कार्यों में तेजी लाई जाये। अधिशासी अभियन्ता जल निगम को निर्देश दिये पाईप लाइन डाले जाने के दौरान खोदी गई सड़के खराब पड़ी हुई हैं, जिनकी शिकायतें प्राप्त हो रही हैं उनको शीघ्र से शीघ्र मरम्मत कराकर ठीक कराया जाये।
बैठक में आवारा पशुओं के द्वारा फसल को हानि पहुचाये जाने की समस्या से मा0 सांसद/मंत्री जी को अवगत कराया। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद में जहॉ जहॉ आवारा पशुओं की संख्या ज्यादा हैं वहॉ पर वृहद गौशालाओं का निर्माण कराया जाये, उन्हें गौशालाओं में भिजवाया जाये जिससे कि किसानों को आवारा पशुओं की समस्या से निजात मिल सके।
उन्होंने कहा कि जनपद के विभिन्न ग्रामों में कम क्षमता के ट्रांसफार्मर व कई ग्रामों में पोल व लाइन न होने की समस्या बताई गई। उक्त समस्या का संज्ञान लेते हुये ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि बढ़ाने हेतु अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिये।
प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिये अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों का चयन कर आवास योजना से लोगों को लाभान्वित किया जाये। बैठक में समस्त विकासखण्ड के अन्तर्गत ग्रामों में सीसी रोड, इण्टरलांकिग का कार्य कराया जाये।
बैठक के अन्त में जिलाधिकारी ने मा0 सांसद/केन्द्रीय राज्यमंत्री, वाणिज्य एवं उद्योग, इलेक्ट्रानिकी और सूचना प्रौद्योगिकी, भारत सरकार को आश्स्त करते हुये कहा कि दिये गये निर्देशों का कड़ाई के साथ पालन कराया जायेगा।
बैठक में श्री संजय सिंह गंगवार, मा0 राज्यमंत्री गन्ना विकास एवं चीनी मिले उ0प्र0, श्री सुधीर गुप्ता सदस्य विधान परिषद, श्री बाबूराम पासवान, मा0 विधायक पूरनपुर, स्वामी प्रवक्तानन्द, मा0 विधायक बरखेड़ा, श्री विवेक कुमार वर्मा, मा0 विधायक बीसलपुर एवं समिति के सदस्यो के साथ-साथ जिलाधिकारी श्री संजय कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.), मुख्य चिकित्सा अधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी, पीलीभीत टाईगर रिजर्व, परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त (स्वतः-रोजगार) एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।