एलिम्को ने दिव्यांगो और वरिष्ठजनो को सहायक उपकरण हेतु आराजी लाइन ब्लॉक पर लगाया परीक्षण शिविर*

31

एलिम्को ने दिव्यांगो और वरिष्ठजनो को सहायक उपकरण हेतु आराजी लाइन ब्लॉक पर लगाया परीक्षण शिविर*

*वाराणसी: राजातालाब।*
सोमवार को आराजी लाइन विकास खंड मुख्यालय पर आईडीबीआई बैंक के सीएसआर योजनांतर्गत व एलिम्को के समन्वय से दिव्यांगो व वरिष्ठजनो का परीक्षण व उपकरण पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में क्षेत्र के सैकड़ों दिव्यांगों और वरिष्ठ जनो का मेडिकल जांच व उपकरण के लिए पंजीकृत किया गया। एलिम्को की डा. ध्यानिका सिंह ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा के तहत अशक्तो के सशक्तीकरण के लिए सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय के एडिप योजना और वयोश्री के तहत विशेष उपकरण वितरण हेतु शिविर का आयोजन किया। डा. ध्यानिका सिंह ने बताया कि एलिम्को दिव्यांग जनों और वरिष्ठ जनो को सहायक उपकरण का निर्यात करती है। संगठन द्वारा अशक्तता से ग्रसित लोगों को पंजीकृत कर उन्हें सहायक उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। डा. श्रीओम सिंह आडियोलाजिस्ट ने बताया कि पूर्व से निर्गत दिव्यांगता प्रमाण पत्र व आय प्रमाण पत्र तथा आधार कार्ड के साथ आए लाभार्थियों का पंजीकरण किया जा रहा है। उन्हें एक माह के अंदर उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। एलिम्को के चिकित्सको ने दिव्यांगों और वरिष्ठ जनो का परीक्षण भी किया। शिविर से मिली जानकारी के मुताबिक सैकड़ों लाभार्थियों को उपकरण के लिए पंजीकृत किया गया।

सुभाष शास्त्री के साथ
राजकुमार गुप्ता
वाराणसी