गन्ना से भरी ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाल बाल बचे शिवसेना जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल कार हुई क्षतग्रस्त।

60

गन्ना से भरी ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाल बाल बचे शिवसेना जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल कार हुई क्षतिग्रस्त

गजरौला पीलीभीत के नेशनल हाईवे बिठौरा कला में कुथिया रते मोड के पास ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली और कार की टक्कर से शिवसेना जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल प्रजापति घायल हो गए कार क्षतिग्रस्त हुई। बताया जा रहा है कि शिवसेना के जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल अपने साथी के साथ पीलीभीत से घर वापस लौट रहे थे। वही हटुआ बिजुलिहाई से गन्ना भरी ट्रैक्टर ट्राली पीलीभीत के लिए जा रहे था।
कुथिया रते मोड पर पहुंचते ही ओवरटेक करते समय ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से कार में बैठे प्यारेलाल घायल हो गए। कार क्षतिग्रस्त हो गई आनन फानन में लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई वहीं प्यारेलाल को नजदीकी प्राथमिक उपचार कराया।