पुरूष नसबन्दी पखवाडे का शुभारम्भ एवं सारथी बहन का संचालन 21 नवंबर से 4 दिसंबर तक आयोजित

32

रिपोर्टर मायाराम बर्मा पीलीभीत

पुरूष नसबन्दी पखवाडे का शुभारम्भ एवं सारथी वाहन का संचालन
21 नवम्बर से 04 दिसम्बर 2024 तक आयोजित

होने वाले पुरूष नसबन्दी पखवाडे के अन्तर्गत आज दिनांक 21.11.2024 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, पीलीभीत से दो सारथी वाहनों को मुख्य चिकित्साअधिकारी द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया। सारथी वाहन को गुब्बारों एवं परिवार नियोजन से सम्बन्धित बैनरों से सजाया गया था। उक्त दोनो सारथी वाहन नगर क्षेत्र के सभी मोहल्लों में जाकर 21 नवम्बर 2024 से 24 नवम्बर 2024 तक चलने वाले पुरूष नसबन्दी पखवाडे में पुरूष नसबन्दी एवं परिवार नियोजन के अन्य साधनों के विषय में प्रचार-प्रसार करेंगें एवं भारत सरकार द्वारा प्रेषित थीम “आज ही शुरूआत करें, पति पत्नी मिलकर परिवार नियोजन की बात करें“ के माध्यम से जनमानस को जागरूक करेंगें। जनपद के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जागरूकता वाहन “सारथी वाहन” में परिवार नियोजन की रोचक थीम पर गीतों एवं पम्पलेट वितरित कर लोगों को पुरूष नसबन्दी अपनाकर अपने परिवार को सीमित रखने के लिये प्रेरित किया जायेगा। नगरीय आशा बहनों द्वारा सारथी वाहन के माध्यम से इच्छुक लाभार्थियों को परिवार नियोजन के साधनों को भी वितरित किया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 आलोक कुमार, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 एस0के0सिंह, सी0एम0एस0डी0 स्टोर इंचार्ज डॉं0 ज्ञान प्रकाश, चीफ फार्मासिस्ट श्री मनोज वर्मा, पटल सहायक श्री मुन्ना लाल, जिला परिवार नियोजन प्रबन्धक श्री अमित शर्मा, श्री अकंुर भटनागर, श्री अवसार अहमद, श्री कौशल कुमार, श्री संजीव कुमार, श्री सुशील कुमार, अर्बन फार्मासिस्ट श्री अमरेश कुमार एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारी एंव अधिकारी उपस्थित रहे।