व्यक्ति का व्यक्तित्व ही उसकी पहचान- जयराम सिंह सोमारू प्रधान ने कहा आगे का जीवन समाज के लिए सिद्धार्थ नगर के जिला विद्यालय निरीक्षक पद से हुए रिटायर

45

व्यक्ति का व्यक्तित्व ही उसकी पहचान- जयराम सिंह
सोमारू प्रधान ने कहा आगे का जीवन समाज के लिए
सिद्धार्थ नगर के जिला विद्यालय निरीक्षक पद से हुए रिटायर

वाराणसी: रोहनिया/ विद्यापीठ

रविवार को कादीपुर लठियां में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए सोनभद्र के जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह ने कहा कि सोमारू प्रधान का व्यक्तित्व उच्च कोटि का है। वे अपने व्यवहार कार्य कुशलता एवं जिम्मेदारियां का निर्वहन उचित ढंग से समयबद्ध सीमा के अंतर्गत करने के लिए जाने जाते हैं।वे एक नेक दिल इंसान है और सबके सुख-दुख में शामिल रहते हैं। समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक फूल चंद्र यादव, एचडी पांडेय, राजेंद्र यादव ने भी श्री प्रधान के व्यक्तित्व एवं कृतित्व की चर्चा की।
शिक्षक नेता व पूर्व एमएलसी प्रत्याशी अरविंद सिंह पटेल ने कहा कि सोमारू प्रधान ने कई शिक्षण संस्थानों और कई जनपद के शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए काम किया है। वे शिक्षा विभाग के पुनरुद्धार के लिए जाने जाते हैं। राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक तथा मालवीय इंटर कॉलेज बच्छाव के प्रधानाचार्य डॉ चंद्रमणि सिंह ने कहा कि सोमारू प्रधान ने ग्रामीण क्षेत्र के बालक बालिकाओं के शिक्षा के लिए विशेष रूप से फंड उपलब्ध कराकर उन्हें आगे की शिक्षा के लिए प्रेरित करते है। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ माध्यमिक के वाराणसी मंडल के अध्यक्ष प्रणय सिंह ने कहा कि सोमारू प्रधान और उनकी पत्नी शिमला प्रधान के प्रयास से सैकड़ो छात्रों को हर वर्ष छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। इस दौरान डॉ रमेश, डॉ हरगेंद्र कुशवाहा, पूर्व सूचना उप निदेशक नरसिंह, मिनिस्टीरियल कर्मचारी संगठन के सुभाष सिंह दीपेंद्र श्रीवास्तव, शिक्षक राजेंद्र मौर्य, आर निगम मंसाराम शैलेंद्र ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
धन्यवाद ज्ञापन करते हुए पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारू प्रधान ने कहा कि वे 30 नवंबर को जिला विद्यालय निरीक्षक पद से अवकाश ग्रहण किए हैं।अब आगे का जीवन सर्व समाज के लिए अर्पित करेंगे।कहा कि हर एक व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वह जिस समाज में रहता है उसके सुंदर रचना के लिए काम करता रहे। सेवानिवृत्तिक सम्मान समारोह का संचालन रामपाल प्रधान ने किया।इस दौरान प्राथमिक विद्यालय, महाविद्यालय, इंटर कॉलेज तथा काशी हिंदू विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग से जुड़े लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।
सुभाष शास्त्री के साथ
राजकुमार गुप्ता
वाराणसी