उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के युवा विंग के नए पदाधिकारियों ने ली शपथ*
युवा व्यापार मंडल का जल्द और ही करेंगे विस्तार::शैली शर्मा*
उद्योग व्यापार प्रतिमंडल की ओर से सम्मान समारोह का कार्यक्रम शहर के निजी होटल में आयोजन किया गया, जिसमें उत्कृष्ट कार्य करने पर एसपी समेत अन्य पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया।। कार्यक्रम में युवा विंग के जिला अध्यक्ष शैली शर्मा ने अपने समस्त साथियों के साथ शपथ ग्रहण ली जिसमें गौरव दीक्षित व राहुल शर्मा को जिला उपाध्यक्ष, ऋषभ सिंह व मोहम्मद सैफ अंसारी को युवा जिला महामंत्री, एडवोकेट आरके शर्मा कानूनी सलाहकार, मोहम्मद रजी अंसारी व राहुल प्रजापति को युवा जिला संगठन मंत्री, अभिलाष गुप्ता, जय गंगवार, शेर सिंह, पुनीत सिंह खंडूजा, शावेज़ शम्सी, मोहम्मद आतिफ, मोहताशिम, एवम् मजहर को युवा जिला मंत्री के साथ शपथ ग्रहण की।।।
इसके बाद युवा विंग के समस्त पदाधिकारियों ने एसपी अविनाश पांडे को शॉल उड़ाकर एवं बांसुरी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।। इसके अलावा युवा विंग जिला अध्यक्ष शैली शर्मा द्वारा अन्य पुलिस कर्मियों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।।