जनपद बरेली तहसील नवाबगंज में तालाब की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत पर जांच करने पहुंची राजस्व विभाग की टीम।

81

खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली से है।

जनपद बरेली तहसील नवाबगंज में तालाब की जमीन पर अवैध कब्ज़े का आरोप, जांच को पहुंची राजस्व विभाग की टीम।

 

नवाबगंज। थाना क्षेत्र के गाँव ख़ाता मे एक दर्जन से ज्यादा ग्रामीणों ने अवैध रूप से सरकारी तालाब पर कब्जा कर मकानों का निर्माण करने कर आरोप मे मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की गई थी । जिसकी जांच को गाँव मे लेखपाल ने नापकूत की वहीं शिकायत कर्ता राशिद का आरोप है की कुछ लोग अवैध रूप से मिट्टी भराव का कार्य कर रहे हैं। शिकायत पर लेखपाल अजय कुमार शनिवार को मौके पर पहुंचे और नापकूत कर जांच की । तहसीलदार दुष्यन्त प्रताप सिंह ने बताया कि शिकायत मिल रही थी कि तालाब की जमीन पर कुछ ग्रामीणों ने अवैध कब्जा कर मकान बना लिए हैं। शनिवार को लेखपाल मौके पर पहुंचे। टीम ने पाया की मिट्टी का भराव कर निर्माण कार्य किआ गया । एसडीएम अजय कुमार उपाध्याय का कहना है जल्द पूरे तालाब व आसपास के क्षेत्र का सर्वे कराया जाएगा। सर्वे के बाद जो भी आरोपी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Ahn media nawabganj Bareilly के लिए शैलेन्द्र गंगवार की खास रिपोर्ट।