प्रधान और सचिव ने मिलकर लाखों रुपए के धन को लगा दिया ठिकाने विकासखंड नवाबगंज के गांव चुनुआँ का मामला
खबर बरेली से है विकासखंड नवाबगंज के ग्राम पंचायत चुनुआँ में ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर प्रधान और सचिव पर सरकारी धन गवन करने के गंभीर आरोप लगाए हैं ग्रामीणों ने बताया कि उनके यहां लगभग 25 लाख से बनाए गए सचिवालय में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया है
चंद दिनों में ही सचिवालय की छत टपकने लगी है
गांव में बनाए गए सार्वजनिक शौचालय मैं भी बड़े भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया है
सार्वजनिक शौचालय में कोई सुविधा नहीं है आरोप है कि शौचालय का दो बार पैसा निकल चुका है मगर ग्रामीणों को शौचालय की सुविधा नहीं मिल पाई गांव में बने सोख फीट गड्ढों के ऊपर ढक्कन तक नहीं लगाए गए जिससे उनमें बच्चे गिरने का खतरा बना हुआ है
कई बार खेलते समय छोटे बच्चे गिर चुके हैं ग्रामीणों द्वारा की गई भ्रष्टाचार की शिकायत पर खंड विकास अधिकारी महेश चंद्र शाक्य गांव जांच करने जा चुके हैं मगर राजनीतिक संरक्षण के कारण प्रधान और सचिव पर कार्यवाही नहीं हुई जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है शिकायत करता हरद्वारी लाल का कहना है कि प्रधान शिकायतकर्ता को एससी एक्ट के फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी देते हैं
वहीं भ्रष्टाचार के इस प्रकरण में मीडिया कर्मी को प्रधान ने जवाब देने से इनकार कर दिया
खंड विकास अधिकारी महेश चंद्र शाक्य ने भी जवाब देने से हाथ खड़े कर लिए एडीओ पंचायत आशीष भटनागर ने बताया कि अभिलेखों के अनुसार जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Ahn media nawabganj Bareilly के लिए शैलेन्द्र गंगवार की खास रिपोर्ट।