नबावगंज में पत्रकार संघ अध्यक्ष के पिता जी का हुआ निधन जिसमें श्रद्धांजलि देने पहुंचे नवाबगंज एसडीएम, और सीओ , कोतवाल।
उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली से है। जनपद बरेली तहसील नवाबगंज के,पत्रकार दिनेश गंगवार और किशोर गंगवार के पिता सेवा निवृत शिक्षक मूलचंद गंगवार का मंगलवार की रात निधन हो गया, वे 80 वर्ष के थे। आज सुबह उनका ग्राम हरदुआ किफायतुल्ला की शमशान भूमि में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे सेवा निवृत शिक्षक मूलचंद गंगवार के निधन पर एस डी एम अजय कुमार उपाध्याय, सी ओ हर्ष मोदी, कोतवाल राजकुमार शर्मा, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉक्टर ए के गंगवार, भदपुरा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रवि शंकर गंगवार, पूर्व जिला पंचायत सदस्य लेखराज गंगवार, भाजपा महिला मोर्चा की जिला महामंत्री डॉक्टर मीनाक्षी गंगवार, सपा नेता अनिल गंगवार, ओमेंद्र गंगवार, पूर्व ब्लॉक प्रमुख पुरषोत्तम गंगवार, विनोद दिवाकर,युवा अधिवक्ता शारिक खां, राजीव गंगवार, व्यापारी नेता संजीव गुप्ता, सन्तोष गुप्ता, सभासदों आशीष गुप्ता, राजीव कुमार, सोनू राठौर, राम प्रकाश गंगवार,हिंदू जागरण मंच के जिला उपाध्यक्ष हरिपाल सिंह, भाजपा के फायर बांड नेता सचिन रस्तोगी, शिक्षक श्री कृष्ण चक्रवर्ती, कुंवर सेन, भुजेंद्र गंगवार, मनोज दिवाकर, एशियन ला कॉलेज के एम डी नन्द किशोर श्रीवास्तव, पूर्व सभासद दीपक सूरी, नवनीत गंगवार, राजू गंगवार,सपा नेता एल आई यू प्रभारी मनोज शर्मा,भगवान दास गंगवार उर्फ मुन्ना,पत्रकारों सर्वेश उपाध्याय, विवेक मिश्रा, शैलेन्द्र गंगवार,साजिद अंसारी रज्जन जैदी, जफरुद्दीन मंसूरी, विश्वदेव राठौर, नजमुल अंसारी, जिया जैदी, शरजील जैदी, अखलाक अंसारी, शकील अंसारी आदि ने ग्राम पहुंचकर उन्हें अपनी श्रंद्धाजलि अर्पित की।
Ahn media nawabganj Bareilly ———-के लिए शैलेन्द्र गंगवार की खास रिपोर्ट।