जिलाधिकारी ने तीन दिवसीय मंडलीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता व शैक्षिक समारोह का किया उद्घाटन
स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम किए प्रस्तुत
प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मेडल पहनाकर किया सम्मानित-जिलाधिकारी
पीलीभीत 19 दिसम्बर 2024/ बेसिक शिक्षा विभाग की तीन दिवसीय मंडलीय बाल क्रीडा प्रतियोगिताओं का उद्घाटन जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी के.क. सिंह, ए.डी.बेसिक अजीत कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, बदायूं के.के.बी.एस.ए. वीरेंद्र कुमार सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। जिलाधिकारी सहित सभी अधिकारियों ने रंग बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर किया। जिलाधिकारी ने बच्चों की सलामी ली। बरेली ,बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत के बच्चे कदम से कदम मिलाकर मार्च पास्ट में चल रहे थे। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बतौर मुख्य अतिथि हैसियत से क्रीड़ा रैली को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा खेल अनुशासन की सीख देते हैं। खेलकूद प्रतियोगिताओ से बच्चों का मानसिक विकास तो होता ही है, साथ ही सारा शारीरिक विकास भी होता है। जिलाधिकारी ने जूनियर स्तर की 100 मीटर रेस को झंडी दिखाकर दौड़ शुरू कराई। जिसमें बरेली के नितेश प्रथम, शाहजहांपुर के फैसल द्वितीय, बरेली के सुखपाल तृतीय स्थान पर रहे। तीनो विजेता खिलाड़ियों को जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, ए.डी. बेसिक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। गले में मेडल पहनते ही बच्चे खुशी से झूम उठे। प्राथमिक स्तर की बाल बालक वर्ग की 50 मीटर दौड़ में शाहजहांपुर के अनिकेत प्रथम, बदायूं के अजय द्वितीय, पीलीभीत के.के.केशव राना तृतीय, 100 मी बालक वर्ग की दौड़ में शाहजहांपुर के अनिकेत प्रथम, बदायूं के अजय द्वितीय, फैजान तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर स्तर की बालिका वर्ग की 100 मीटर रेस में पीलीभीत की नंदनी प्रथम, बदायूं की मुस्कान द्वितीय, बरेली की निकिता तृतीय स्थान पर रही। लंबी कूद में पीलीभीत की पायल प्रथम, बरेली की अजरा द्वितीय, बदायूं की लक्ष्मी तृतीय स्थान पर रही। प्राथमिक स्तर की 50 मीटर बालिका रेस में शाहजहांपुर की मीनाक्षी प्रथम, बदायूं की स्वाति द्वितीय, बदायूं की मधु तृतीय स्थान पर रही। सभी विजेता बच्चों को एडी बेसिक अजीत कुमार, बी एस ए अमित कुमार सिंह ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। मंडलीय रैली में बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत के सभी शिक्षक संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे। प्रतियोगिताओ को संपन्न कराने की निर्णायक समिति में शारीरिक शिक्षा अनुदेशक नरेंद्र मौर्य, आदित्य गंगवार, जयप्रकाश, अर्जुन गंगवार, सर्वेश गंगवार, फैजान अली, के के सिंह, विभा मिश्रा, प्रखर मिश्रा, सुरेंद्र गंगवार, शामिल रहे। इस अवसर पर मंडल के कई सभी खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक राकेश पटेल, सचिन कुमार, जिला व्यायाम शिक्षक राजीव कुमार, जितेंद्र कुमार, मनीष श्रीवास्तव, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अध्यक्ष मुकेश अवस्थी, जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष लाल करन, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष दयाशंकर गंगवार, जिला मंत्री उमेश गंगवार, सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष भद्रपाल सिंह ,यूटा के जिला अध्यक्ष राजेश मिश्रा मंत्री, मोहम्मद अकरम, अनीता तिवारी, निरंजना शर्मा, रजनी जौहरी , मीना गंगवार सहित कई शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।