बड़े मियां छोटे मियां में काम करती नजर आयेंगी सोनाक्षी सिन्हा

12
Sonakshi Sinha
Sonakshi Sinha

Sonakshi Sinha, 03 मार्च (वार्ता): बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा बड़े मियां छोटे मियां में काम करती नजर आयेंगी। अली अब्बास ज़फर के निर्देशन में बन रही फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की मुख्य भूमिका है। अब इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा की इंट्री हो गयी है। सोनाक्षी सिन्हा ने कहा, “मैं बड़े मियां छोटे मियां का हिस्सा बनने के लिए काफी उत्साहित हूं।

Sonakshi Sinha

अक्षय के साथ काम करना हमेशा अच्छा अनुभव रहता है। यह टाइगर के साथ मेरी पहली फिल्म होगी। अली अब्बास जफर कमाल के निर्देशक हैं और मुझे पूरी उम्मीद है कि बड़े मियां छोटे मियां ब्लॉकबस्टर रहेगी। मैं चाहती हूं कि दर्शक इस फिल्म को थिएटर में देखें और जमकर एन्जॉय करें।” गौरतलब है कि वाशु भगनानी और पूजा एंटरटेनमेंट प्रेजेंट्स अली अब्बास जफर द्वारा लिखित और निर्देशित एएजेड फिल्म के सहयोग से बनीं ‘बड़े मियां छोटे मियां’, को वाशु भगनानी, दीपशिखा देशमुख, जैकी भगनानी, हिमांशु किशन मेहरा और अली अब्बास जफर ने प्रोड्यूस किया हैं।

ये भी पढ़ें: दीवार फांदकर शाहरुख खान के बंगले ‘मन्नत’ में घुसे दो लोग, हुए गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: डोडा जिले के 118 आतंकी पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में सक्रिय हैं