पीलीभीत 09 जनवरी 2025/ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत शहर की ललित हरि चीनी मिल में ट्रैक्टर ट्रालियों का रिफ्लेक्टिव टेप लगाने का विशेष अभियान चलाया गया।

34

पीलीभीत 09 जनवरी 2025/ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत शहर की ललित हरि चीनी मिल में ट्रैक्टर ट्रालियों का रिफ्लेक्टिव टेप लगाने का विशेष अभियान चलाया गया।

कोहरे के मौसम एवं रात्रि में गन्ना वाहनों के सुरक्षित परिवहन के दृष्टिगत चीनी मिल को गन्ना आपूर्ति करने वाले ट्रकों एव ट्रैक्टर ट्रालियों में रिफ्लेक्टिव की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसी के तहत एआरटीओ वीरेंद्र सिंह द्वारा अपने दल के साथ शहर की ललित हरि चीनी मिल में गन्ना लेकर आने वाले 45 ट्रैक्टर ट्राली वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाए गए तथा चीनी मिल यार्ड में एकत्र किसान एवं वाहन चालकों को वहां पर लगने वाले रिफ्लेक्टिव टेप की महत्वतता के बारे में बताया एवं सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। उन्हें बताया गया कि वाहनों में रिफ्लेक्टिव टेप लगे होने पर गन्ना ले जा रहे वहां कोहरे एवं रात्रि के अंधेरे में भी अन्य वाहनों से टकराव एवं सड़क दुर्घटना होने की स्थिति से बच सकते हैं। जिससे जन सामान्य को होने वाली जन-धन हानि को भी रोका जा सकता है।