नींद की झपकी आने से कार खाई में पलटी जिसमें दो बहन भाई की हुई मौत।

59

खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली से है।

हल्द्वानी से बरेली आ रही कार खाई में पलटी, भाई-बहन की मौत,

बरेली, अमृत विचार। बरेली के हाफिजगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के दर्दनाक सड़क हादसा हो गया।। हल्द्वानी से लौट रही कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई, जिससे भाई-बहन की मौके पर ही मौत हो गई और परिवार के चार लोग घायल हो गए।नींद की झपकी आने से हादसाजानकारी के मुताबिक, हादसा कार चालक को नींद की झपकी आने के कारण हुआ। हादसा हाफिजगंज के सेंथल रोड पर कर्बला के निकट तड़के करीब चार बजे हुआ।मृतक और घायलहादसे में जान गंवाने वालों में गांव भंडसर निवासी मुन्ने (30 वर्ष) और उनकी बहन मुस्कीन (40 वर्ष) शामिल हैं। घायलों में चालक युनुस, मुन्ने के भाई मेहंदी हसन, बन्ने बख्श और उनकी पत्नी सीमा शामिल हैं।बहन से मिलने गए थे हल्द्वानी

मुन्ने अपनी बड़ी बहन खुशनुमा से मिलने हल्द्वानी गए थे, जहां उन्होंने बच्चे को जन्म दिया था। लौटते समय मुस्कीन भी उनके साथ मायके आ रही थीं। सफर के दौरान कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई।और स्थानीय सहायता

राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है में परिवार

हादसे की खबर सुनते ही मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया। पूरे गांव में शोक का माहौल है

Ahn media nawabganj Bareilly ———–के लिए शैलेन्द्र गंगवार की खास रिपोर्ट।