चोरों के हौसले बुलंद घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल हुई चोरी पूरा मामला जनपद बरेली कोतवाली क्षेत्र नवाबगंज के ग्राम ईंधजागीर का है।

83

खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली से है।

जनपद बरेली कोतवाली क्षेत्र नवाबगंज में घर के बाहर से बाइक हुई चोरी, थाने में दी तहरीर ।

 

नवाबगंज। थाना क्षेत्र के ईंध जागीर गाँव से शुक्रवार की सुबह को घर के सामने से खड़ी हीरो स्प्लेंडर मोटरसाईकिल ( यूपी 25 डी एल 9764 )चोरी गई मोटरसाइकिल की सूचना पुलिस को दी गई है। बाइक मालिक अजय प्रताप सिंह ने बताया कि शुक्रवार की सुबह लगभग 4 बजे घर के बाहर चबूतरे पर खड़ी बाइक चोरी हो गई। वहीं अजय प्रताप सिंह ने बताया कि यह सोच कर कि कोई मिलने वाला बाइक ले गया होगा परन्तु काफी पूछताछ करने बाद पता चला कि मोटर साईकिल चोरी हो गई पुलिस को लिखित तहरीर दी । पुलिस बाइक की खोज में लग गई है।

Ahn media nawabganj Bareilly ——रिपोर्ट शैलेन्द्र गंगवार।