स्वामित्व योजना के अंतर्गत जनपद की तहसीलों/ब्लाकों में ग्रामीणों को वितरित किये प्रापर्टी कार्ड (घरौनी)। ग्रामीण आवासीय अभिलेख/प्रापर्टी कार्ड (घरौनी) पाकर खिले लाभार्थियों के चेहरे-मा0 मंत्री।

27

स्वामित्व योजना के अंतर्गत जनपद की तहसीलों/ब्लाकों में ग्रामीणों को वितरित किये प्रापर्टी कार्ड (घरौनी)।
ग्रामीण आवासीय अभिलेख/प्रापर्टी कार्ड (घरौनी) पाकर खिले लाभार्थियों के चेहरे-मा0 मंत्री।

पीलीभीत सूचना विभाग 18 जनवरी 2025/स्वामित्व योजना के अन्तर्गत आज सम्पूर्ण प्रदेश के भू-स्वामियों को ग्रामीण आवासीय अभिलेख(घरौनी) का वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इसके अंतर्गत आज मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा स्वामित्व योजना के अन्तर्गत देश भर में तैयार किये गये प्रापर्टी कार्ड (घरौनियों) का इलेक्ट्रानिक वितरण नई दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से किया एवं मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा चयनित लाभार्थियों को अपने हॉथों से घरौनी वितरित की गई। इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में देखा। इस अवसर पर मा0 प्रधानमंत्री जी एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन को भी सुना गया।
इसी क्रम में जनपद पीलीभीत में गांधी सभागार कलेक्टेªट में मा0 राज्यमंत्री गन्ना विकास एवं चीनी मिलें उ0प्र0 श्री संजय सिंह गंगवार, जिलाध्यक्ष श्री संजीव प्रताप सिंह एवं जिलाधिकारी श्री संजय कुमार ने अपने कर कमलों से 06 लोगों को घरौनी प्रमाण पत्र वितरित की गई। मा0 मंत्री जी ने कहा कि इसके पूर्व में भी जनपद में बड़ी मात्रा में ग्रामीण आवासीय अभिलेख/घरौनी का वितरण संबंधित लाभार्थियों को किया जा चुका है। उक्त कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद की 163 ग्रामों में घरौनी वितरण का किया गया है। उक्त कार्यक्रम जनपद की सभी तहसीलों/ब्लाकों में भी आयोजित किया गया है। आयोजित कार्यक्रम में लाभार्थियो को घरौनी प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। इस प्रकार जनपद में 34647 लाभार्थी को घरौनी प्रमाण पत्र वितरित किये गये। मा0 मंत्री जी द्वारा उपस्थित सभी लाभार्थियों एवं अधिकारियों/कर्मचारियांे को स्वच्छता व नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। स्वामित्व योजना से सम्बन्धित उपस्थित सभी को लघु चलचित्र का प्रदर्शन किया। मा0 मंत्री जी, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.), उप जिलाधिकारी सहित जनप्रतिनिधियों व अन्य अधिकारियों द्वारा एक पेड़ मॉ के नाम कार्यक्रम के अन्तर्गत गांधी सभागार परिसर में पौधा रोपण कर पर्यावरण का संदेश दिया।
इस दौरान मा0 मंत्री ने कहा कि स्वामित्व योजना मा0 प्रधानमंत्री व मा0 मुख्यमंत्री जी की दूरदर्शिता, संम्वेदनशीलता और हर एक गरीब के लिए उनके मन में जो भाव है उस भाव को मंन्जूरी प्रदान करने के उद्देश्य से यह योजना प्रारम्भ की गयी है। इस योजना के माध्यम से किसी व्यक्ति को घर के संबंध में विवादों का सामना नही करना पडेगा। उन्होंने लोगों को बताया कि जिस प्रकार से खेतों का वैधानिक अभिलेख खतौनी है, उसी प्रकार घर का वैधानिक अभिलेख घरौनी होगा। इस प्रकार अब घर के स्वामित्व को लेकर विवाद नहीं होंगे तथा लोग पूरे हक के साथ कह सकेंगे कि यह हमारा घर है। उन्होंने विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जिलाधिकारी महोदय को धन्यवाद ज्ञापित किया।