खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली से है। जनपद बरेली तहसील नवाबगंज में जनता त्रस्त अधिकारी मस्त बेखबर पुलिस प्रशासन नबावगंज।नगर कीर्तन उधर बिना अनुमति के ही निकली जयगुरुदेव रैली, पुलिस – प्रशासन रहा बेखबर।
नवाबगंज । आज दोपहर में नगर के उत्तरी सिरे से गुरु गोविन्द सिंह के प्रकाशोत्सव पर नगर कीर्तन निकाला गया तो नजदीक ही स्थित रामलीला मैदान से जयगुरुदेव के अनुयायियों की रैली निकल पड़ी । बाबाजी का कहना है कि शाकाहारी रहना है के उद्घोष के साथ निकली इस यात्रा में सैंकड़ों की संख्या में चल रहे महिला पुरुष बाईपास से जयगुरुदेव द्वार होते हुए चाणक्यपुरी बस्ती से अम्बेडकर पार्क होते हुए बहोर नगला मार्ग से स्टेशन मार्ग व अतुल शर्मा चौक होकर रामलीला मैदान पहुंची । हालांकि नगर कीर्तन के मार्ग को बचाती हुई जगगुरुदेव भक्तों की ये रैली बड़े ही शान्तिपूर्ण व व्यवस्थित तरीके से निकल गई । लेकिन बिना किसी वैध अनुमति के निकली इस यात्रा से पुलिस व प्रशासन पूरी तरह अनभिज्ञ ही बना रहा ।
Ahn media nawabganj Bareilly——— रिपोर्ट शैलेन्द्र गंगवार।