DUE MONEY-डूंगरपुर के 72 होमगार्ड स्वयंसेवकों के बकाया का भुगतान दो माह में होगा

12
DUE MONEY
डूंगरपुर के 72 होमगार्ड स्वयंसेवकों के बकाया का भुगतान दो माह में होगा
DUE MONEY, 03 मार्च (वार्ता)- राजस्थान के गृह रक्षा और नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा ने शुक्रवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि बाल श्रमिक पलायन रोकने के लिए डूंगरपुर जिले में 72 होमगार्ड स्वयंसेवकों के बकाया का भुगतान दो महीनों में कर दिया जाएगा। गुढ़ा ने प्रश्नकाल में पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि डूंगरपुर जिले में स्थापित चैक पोस्टों पर जून 2021 में नियुक्त किए गए 72 होमगार्ड स्वयंसेवकों के बकाया मानदेय राशि 34 लाख 72 हजार रूपए का भुगतान दो माह के भीतर कर दिया जाएगा।

DUE MONEY- डूंगरपुर के 72 होमगार्ड स्वयंसेवकों के बकाया का भुगतान दो माह में होगा

उन्होंने बताया कि बकाया भुगतान के लिए विभाग द्वारा वित्त विभाग से स्वीकृति की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। उन्होंने बताया कि भुगतान की कार्यवाही डूंगरपुर पुलिस अधीक्षक के माध्यम से की जानी थी लेकिन अब वित्त विभाग की सहमति से विभाग द्वारा होमगार्ड स्वयंसेवकों को भुगतान के लिए कार्यवाही की जा रही है।
इससे पहले उन्होंने विधायक गणेश घोघरा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि डूंगरपुर जिले में जून, 2021 में बाल श्रमिक पलायन रोकने के लिए 72 होमगार्ड स्वयंसेवकों को विभिन्न चैक पोस्टों पर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था ड्यूटी के लिये जिला पुलिस अधीक्षक डूंगरपुर की मांग अनुसार नियोजित किया गया था।