बिलसंडा की नायब मोहरिर सोनतारा सेवानिवृत्त

70

बिलसंडा की नायब मोहरिर सोनतारा सेवानिवृत्त

रिपोर्ट मुकेश सक्सेना
बिलसंडा। नगर पंचायत की नायब मोहरिर सोनतारा पांडेय के सेवानिवृत्त होने पर भावभीनी बिदाई दी गई।‌ नगर पंचायत के चेयरमैन पुत्र अमन गुप्ता, सभासद आशीष सक्सेना, सत्यपाल राठौर, बाबूराम सुधांशु पाराशर रामकिशोर प्रजापति सलीम, रफीक अहमद, जलालुद्दीन, सुमित जायसवाल, अंसार मंसूरी, शिवदास पाठक, रवि पंडित, राजू शर्मा, पत्रकार मुकेश सक्सेना एड, विकेश जायसवाल, सियाराम शास्त्री सहित तमाम लोग मौजूद थे।‌ ईओ शमशेर सिंह ने भी सोनतारा की बेहतरीन कार्यप्रणाली की सराहना की।