जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस हुआ सम्पन्न। पीलीभीत मे आज दिनांक 19.02.2025 को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में किसान दिवस गॉंधी सभागार में सम्पन्न हुआ।

29

रिपोर्टर मायाराम वर्मा पीलीभीत

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस हुआ सम्पन्न।
पीलीभीत मे आज दिनांक 19.02.2025 को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में किसान दिवस गॉंधी सभागार में सम्पन्न हुआ।

आयोजित किसान दिवस में विभिन्न कृषकों एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। किसान दिवस में वर्तमान में एग्रीस्टैक योजनान्तर्गत चल रही फार्मर रजिस्ट्री के लाभ के वारे में कृषकों को बताया गया और कृषकों से अपेक्षा की गई अधिक से अधिक किसान भाई जनसुविधा केन्द्रों में माध्यम से शीघ्र फार्मर रजिस्ट्री करा लें, ताकि दिनांक 24.02.2025 को पी0एम0 किसान की 19वीं किस्त उनके खातों में पहुॅंच सके। गुरदीप सिंह, प्रतिनिधि भारतीय किसान यूनियन द्वारा अवगत कराया गया कि पूरनपुर क्षेत्र में 10 घन्टे के सापेक्ष मात्र 06 घन्टे की ही बिजली आपूर्ति की जा रही, जिससे किसान परेशान हैं एवं पीलीभीत माधौटांडा मार्ग पर ग्राम कल्यानपुर नौगवां में पुलिया का निर्माण कराया गया है यह पुलिया काफी ऊॅंची है जिस कारण ट्रेक्टर-ट्राली चढ़ने में काफी कठिनाई होती है और टेªक्टर पलटने का डर भी बना रहता है, जिसको सही कराया जाये तथा यह भी अवगत कराया कि जंगल के अन्दर निगोही ब्रान्च नहर में बहुत अधिक मलवा भरा है, जिसको साफ कराया जाये। जसविन्द्र सिंह पुत्र हरभजन सिंह, निवासी रिछोला कोठी के द्वारा अवगत कराया गया है कि ग्राम पुरवाभूड़ा विकास खण्ड मरौरी के पास काफी हाथी आ गये हैं, जिन्होनें काफी अधिक क्षेत्रफल की फसलों को नष्ट कर दिया है, नष्ट हुई फसलों का मुआवजा दिलवाया जाये। जिलाधिकारी ने के द्वारा किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों के त्वरित निस्तारण के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये। किसान दिवस में कृषकों को विभिन्न विभागों से आये अधिकारियों के द्वारा अपने विभाग में संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई।उक्त किसान दिवस में के0के0 सिंह मुख्य विकास अधिकारी, नरेन्द्रपाल, उप कृषिनिदेषक, पंकज कुमार भारती अधिशासी अभियंता विद्युत, मनीष गंगवार अधिशासी अभिंयता जल निगम, राजकुमार सेठ अग्रणी जिलाप्रबन्धक, श्खशीराम जिला गन्ना अधिकारी एवं श्यामनारायण राम, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, रोहित भारती जिला पंचायतराज अधिकारी पीलीभीत आदि अधिकारियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।