24 फरवरी तक कृषकों को फार्मर रजिस्ट्री कराना आवश्यक है अन्यथा पी0एम0 किसान की 19वीं किस्त नहीं होगी प्राप्त

52

रिपोर्टर मायाराम वर्मा

24 फरवरी तक कृषकों को फार्मर रजिस्ट्री कराना आवश्यक है अन्यथा पी0एम0 किसान की 19वीं किस्त नहीं होगी प्राप्त

19 फरवरी 2025/ वर्तमान में फार्मर रजिस्ट्री अभियान चल रहा है, जिसके अन्तर्गत जनपद के 344199 कृषकों को अपनी फार्मर रजिस्ट्री करानी है। दिनांक 18 फरवरी 2025 तक कुल 176296 कृषकों के द्वारा अपनी फार्मर रजिस्ट्री तैयार करा ली गई है। फार्मर रजिस्ट्री का कार्य जनपद में संचालित जनसेवा केन्द्रों, कृषक स्वयं सेल्फ मोड से एवं कृषि तथा राजस्व विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों के सहयोग के माध्यम से किया जा रहा है। जो कृषक अपनी फार्मर रजिस्ट्री नहीं करा पायेंगे तो ऐसे कृषकों की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा योजना, आपदा राहत, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग, राजस्व विभाग, मत्स्य विभाग आदि विभागों की किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल पायेगा। बिना फार्मर रजिस्ट्री कराये कृषक अपनी फसल उपज को सरकारी क्रय केन्द्रों पर नहीं बेच सकंेगे। बिना फार्मर रजिस्ट्री के कृषकों को उर्वरक भी प्राप्त नही होना। जिन कृषकों के आधार एवं खतौनी में नामों में अन्तर है ऐसे कृषक लेखपालों के माध्यम से अपनी फार्मर रजिस्ट्री करा सकते है।
जनपद के समस्त कृषकों से अनुरोध है कि दिनांक 24 फरवरी 2025 से पहले अपनी फार्मर रजिस्ट्री जनसेवा केन्द्र अथवा लेखपालों के माध्यम से करायें। जिससे पी0एम0 किसान सम्मान निधि की किस्त प्राप्त हो सके।