PLANTATION: शिवराज ने पदक विजेता खिलाड़ियों के साथ पौधे लगाए

13
PLANTATION
शिवराज ने पदक विजेता खिलाड़ियों के साथ पौधे लगाए
भोपाल, 03 मार्च (वार्ता)- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 40वीं जूनियर नेशनल सॉफ्ट बॉल चेंपियनशिप में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली कुमारी एन. सोनिया और सिल्वर मेडल जीतने वाली कुमारी श्रेयसी कटियार के साथ श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में चंपा, सारिका इंडिका और शहतूत के पौधे लगाए।

PLANTATION: शिवराज ने पदक विजेता खिलाड़ियों के साथ पौधे लगाए

मुख्यमंत्री चौहान के साथ कुमारी निशिका ठाकुर ने अपने जन्म-दिवस पर पौधा लगाया। मुख्यमंत्री के साथ विजेता बालिकाओं के कोच विजय और कुमारी एन. सोनिया के पिता सुब्रमण्यम और माता श्रीमती अनीता ने भी पौध-रोपण किया। विनय नागमल, अजय साहू, सलोनी भी पौध-रोपण में साथ थी। मनोहर सिंह ठाकुर के साथ श्रीमती वर्षा ठाकुर और प्रबल ठाकुर ने भी पौधे लगाए।