जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न। भाईचारे के साथ मिलजुलकर मनाऐं त्यौहार।

47

रिपोर्टर मायाराम वर्मा पीलीभीत

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न।
भाईचारे के साथ मिलजुलकर मनाऐं त्यौहार।

पीलीभीत जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय की अध्यक्षता में आमागी त्यौहरों होली, रमजान, ईद-उल-फितर एवं नवरात्रि के दृष्टिगत रखते हुए कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु बैठक पुलिस लाइन सम्मेलन कक्ष में सम्पन्न हुई। उन्होंने उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारियों को कडे निर्देश देते हुये कहा कि आगामी होली व अन्य त्यौहारों के दृष्टिगत विगत वर्षों में त्योहार के दौरान विवादो वाले संवेदनशील स्थलों का भ्रमण करें तथा दोनों पक्षों को कडे निर्देश देते हुये पाबन्द की कार्यवाही नियमानुसार करें। इसके साथ ही साथ उन्होंने कहा कि साफ सफाई व्यवस्था करानी सुनिश्चित कराई जाये। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित क्षेत्र के अधिशासी अभियन्ता विद्युत के माध्यम से विद्युत पूर्ति सुनिश्चित की जाये, कहीं भी कमी होने पर तत्काल कार्यवाही की जाये तथा होलिका दहन स्थलों पर विद्युत के तारों की ऊॅचाई पर विशेष ध्यान दिया जाये, यदि तार ढीले हो तो उसे तत्काल सही कराये जाये।
उन्होंने कहा कि बिना कोई नई परम्परा डाले हुये पूर्व चिन्हित स्थलों पर होलिका दहन सुनिश्चित किया जाये। इसके लिए बीट कास्टेबल भ्रमण कर व्यवस्था सुनिश्चित करेगें।
बैठक में पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी को निर्देश देते हुये कहा कि सभी निर्धारित ड्यूटी के अनुसार क्षेत्र में भ्रमणशील रहेंगें और वीट कॉस्टेबलों को सक्रिय करते हुये शान्ति बनाये रखें। जिससे की कोई अप्रिय घटना घटित न होने पाये। बैठक में उन्होंने सभी समुदायों से अपील की गई कि आपसी भाईचारा और सौहार्द बनाए रखे, शासन द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप ही ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग किया जाये। त्यौहारों के दौरान प्रमुख स्थानों पर यातायात नियंत्रण हेतु विशेष व्यवस्था की जाएगी।
इसके साथ ही साथ त्यौहारों के दिन भी पुलिस कर्मी अपने क्षेत्र के अनुसार निर्धारित स्थलों पर उपस्थित रहेगें, जिससे की कोई घटना घटित न होने पाये। उन्होंने कहा कि कहीं पर भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने की सम्भवना हो तो तत्काल प्रशासन को सूचित किया जाये।
बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी बीसलपुर, विभिन्न धर्मों के धर्मगुरू, गणमान्य नागरिक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।