रिपोर्टर मायाराम वर्मा पीलीभीत
जिलाधिकारी ने तहसील सदर क्षेत्र अंतर्गत कम स्टांप लगाए गए, गाटों का किया निरीक्षण एवं उक्त गाटों की पैमाइश कराकर वसूली के दिए निर्देश
पीलीभीत जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने आज तहसील सदर क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सराय सुन्दरपुर के गाटा संख्या 477 को मैसर्स गोल्डन लीफ स्थित ए-401, रायल फिलोर कृष्नांचल कालोनी डी.डी.पुरम बरेली (94 अशोक कालोनी सैन्ट्रल बैंक के ऊपर शहर पीलीभीत) द्वारा पार्टनर तेजस्व छाबडा पुत्र तजेन्द्र छाबड़ा निवासी यूनिट नं0 एस 1004 ओमेक्स टिवन टावर्स एफ ब्लाॅक सेक्टर 50 नोयडा जिला गौतमबुद्ध नगर एवं ग्राम पिपरा वाले गाटा संख्या 37 में रकवा 1.0840 में से 0.9033 हे0 को वेद प्रकाश स्व. पदम सिंह, गोदावरी स्टेट शहर पीलीभीत द्वारा खरीदा गया। जिलाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गाटों की मैप लेआउट के माध्यम से जानकारी ली। उक्त भूमि में स्टाम्प कम धनराशि लगायें गये हैं। जिलाधिकारी ने एआईजी स्टाम्प को निर्देश दिये उक्त गाटों की पैमाइश कराकर वसूली कराना सुनिश्चित की जाये।