पीलीभीत के थाना बिलसंडा एसओ ने ली व्यापारियों की मीटिंग सीसीटीवी कैमरे लगाने पर दिया जोर

44

पीलीभीत के थाना बिलसंडा एसओ ने ली व्यापारियों की मीटिंग सीसीटीवी कैमरे लगाने पर दिया जोर

बिलसंडा थाने के थानाध्यक्ष सिद्धार्थ शर्मा ने होली के त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए थाना परिसर में व्यापारियों मीटिंग बुलाई। मीटिंग में सुरक्षा की दृष्टि से एसओ ने व्यापारियों से सीसीटीवी कैमरे लगवाने की सलाह दी। मीटिंग में नगर पंचायत चेयरमैन डीके गुप्ता ने कहा कि नगर पंचायत स्तर से भी कैमरों की व्यवस्था की जा रही है।‌ एसओ को नगर उधोग व्यापार मंडल अध्यक्ष अवनीश जायसवाल ने जाम की समस्या से अवगत कराया।‌ मीटिंग में व्यापारी कुनाल गुप्ता ने होली पर विशेष पुलिस सुरक्षा की बात रखी। इस मौके पर नगर उधोग व्यापार मण्डल के महामंत्री एम. रेहान, युवा अध्यक्ष देवदत्त सक्सेना, अंकित जायसवाल (शिवम), राजेश जायसवाल पंजा, अक्षय सिंह, राहुल सिंघल, राजीव गुप्ता, अतुल जायसवाल, अजय जायसवाल, दिलराज सिंह, नवी उल्ला खां, रमेश जायसवाल, रामकिशोर प्रजापति, शिखर जायसवाल, मनोज वर्मा, नीलेश गुप्ता, पिंकू वर्मा, बलजिंदर सिंह, जान मोहम्मद, मनोज राठौर, प्रतुल गुप्ता, विमल भारती, जाहिद हुसैन, राजीव राठौर, इंद्रपाल कश्यप, परशुराम, सत्यपाल राठौर, राम किशोर प्रजापति ऋषि गुप्ता आदि व्यापारी गण उपस्थित रहें।
AHN मीडिया के लिए – मुकेश सक्सेना की रिपोर्ट