पीलीभीत बिलसंडा रंगों की दुकान लगाते समय लगा करेंट भाजपा नेता की मौत*

36

पीलीभीत बिलसंडा रंगों की दुकान लगाते समय लगा करेंट भाजपा नेता की मौत*

*बिलसंडा।* होली पर रंगों की दुकान लगाते समय अचानक लगे करेंट ने भाजपा नेता की जान ले ली। बिलसंडा नगर में थाने के समीप सौरभ उर्फ मनु दीक्षित की दुकानें और मकान है। मनु रंगों की दुकान लगा रहा था उसके लिए टेंट लगाते वक्त ऊपर से गुजर रही 11 हजार केवी लाइन से करेंट उतर आने से वो चिपक गया और उसकी झुलसने से हालत गंभीर हो गई। उसने उपचार के लिए बरेली ले जाते समय दम तोड दिया। मनु के निधन की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी और मासूम बच्चे विलख उठे।
*रिपोर्ट मुकेश सक्सेना*