जिलाधिकारी ने विकासखण्ड मरौरी क्षेत्रान्तर्गत मरौरी मुस्तकिल व न्यूरिया खुर्द में पाइप पेयजल योजना का किया औचक निरीक्षण। पाइपलाइन की व्यवस्था पूरी न होने पर संबंधित को दिए जल्द सुचारु करने के निर्देश
पीलीभीत 03 अप्रैल 2025/ जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने आज ‘‘जल जीवन मिशन’ कार्यक्रम के अन्तर्गत विकासखण्ड-मरौरी की मरौरी मुस्तकिल व न्यूरिया खुर्द में पाइप पेयजल योजना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने घर-घर पानी की टंकी चलाकर देखा एवं पानी की गुणवत्ता परखी। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण से उपलब्ध कराये जा रहे पेयजल के सम्बन्ध में जानकारी ली।
इसके साथ ही न्यूरिया खुर्द में निरीक्षण के दौरान टंकी के पानी की गुणवत्ता परखीं व ग्रामीणों से उपलब्ध कराये जा रहे पेयजल की व्यवस्था की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान गांव की एक गली में टंकी के कनेक्शन नहीं पाए गए। इस दौरान उन्होंने गली मे कनेक्शन न होने का कारण ग्रामीणों से पूछा। उन्होंने उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि गांव में पहुंचकर समस्या जाने और गली में कनेक्शन कराना सुनिश्चित करें। साथ ही पाइप लाइन बिछाने हेतु काटी गयीं सड़कों के कराए जा रहे मरम्मत कार्य को देखा व गुणवत्ता परखी एवं सम्बन्धित को मरम्मत कार्य तेजी से कराने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी, सहायक अभियन्ता जल निगम सहित अन्य उपस्थित रहे।