ईध जाागीर के प्राचीन शिव मंदिर का एक करोड़ अस्सी लाख से होगा सौन्दर्य करण , विधायक ने किया शिलान्यास।

108

ईंध जागीर के प्राचीन शिव मन्दिर का एक करोड़ अस्सी लाख से होगा सौन्दर्यकरण, विधायक ने किया शिलान्यास।

नवाबगंज । क्षेत्र के गाँव ईंध जागीर के प्राचीन शिव मंदिर को सरकार द्वारा पर्यटन स्थल घोषित किए जाने पर विधायक डॉक्टर एम पी आर्य ने मंदिर परिसर में हवन पूजन के साथ शिलान्यास किया।

प्राचीन शिव मंदिर को क्षेत्रवासियों द्वारा पर्यटन स्थल घोषित किए जाने की मांग की जा रही थी। इसी क्रम में क्षेत्रीय विधायक एम पी आर्य ने पिछले वर्ष सरकार के पर्यटन विभाग से पत्राचार किया। जिसके बाद सरकार द्वारा मंदिर को पर्यटन स्थल घोषित करने पर पर्यटन विभाग द्वारा सौंदर्यीकरण हेतु 1 करोड़ 80 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। सोमबार को विधायक डॉक्टर एम पी आर्य ने मंदिर स्थल पर पहुंचकर हवन पूजन कर भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। कार्यक्रम के अवसर पर महंत प्रचार गिरी , ग्राम प्रधान प्रेम शंकर उर्फ़ लला, तेज़ राम, हरी गंगवार, छम्मन गंगवार, हरी सक्सेना अनिल गंगवार आदि लोग मौजूद रहे।

Ahn media nawabganj Bareilly ——–के लिए शैलेन्द्र गंगवार की खास रिपोर्ट।