जिलाधिकारी ने आज कान्हा गौ संरक्षण केन्द्र न्यूरिया हुसैनपुर का किया औचक निरीक्षण। निर्माणाधीन मझोला-सितारगंज मार्ग की प्रगति देखी एवं संबंधित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश। नगर पंचायत गुलडिया भिंडारा डारा के ग्राम पकड़िया विजयपुर में शमशान भूमि के बाउंड्री बाल के कार्य को देखा।

29

जिलाधिकारी ने आज कान्हा गौ संरक्षण केन्द्र न्यूरिया हुसैनपुर का किया औचक निरीक्षण। निर्माणाधीन मझोला-सितारगंज मार्ग की प्रगति देखी एवं संबंधित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश। नगर पंचायत गुलडिया भिंडारा डारा के ग्राम पकड़िया विजयपुर में शमशान भूमि के बाउंड्री बाल के कार्य को देखा।

पीलीभीत 04 मई 2025/जिलाधिकारी श्री संजय कुमार सिंह ने आज विकास खण्ड मरौरी के अन्तर्गत कान्हा गौ संरक्षण केन्द्र न्यूरिया हुसैनपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निराश्रित गोवंशों हेतु भूसा, पीने योग्य पानी, हरा चारा, साफ-सफाई व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अवगत कराया गया कि गौशाला में 186 निराश्रित गौवंशों को आश्रित किया गया है। जिलाधिकारी ने नियमित गौवंशों की देखरेख हेतु निर्देशित किया। इसके साथ ही उन्होंने गोवंशों के ईयर टेगिंग व कृत्रिम गर्भाधान के सम्बन्ध में जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने भूसे की उपलब्धता के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान सम्बन्धित द्वारा अवगत कराया कि गौशाला में गौवंशों हेतु पर्याप्त मात्रा में भूसा, हरा चारा व चोकर उपलब्ध हैं। गर्मी के दृष्टिगत उन्होंने गौवंशों हेतु पानी, छाया सहित अन्य व्यवस्थाएं कराने तथा हरा चारा बढ़ाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने गौशाला की साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान केयरटेकर व चौकीदार उपस्थित पाए गए।

इसके साथ ही उन्होंने निर्माणाधीन मझोला-सितारगंज फोर लाइन मार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मार्ग की प्रगति के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान अवगत कराया गया की ग्राम मेहरबान नगर के पास फोर लाइन मार्ग कई मोड़े हैं। मार्ग की मोड़ों को सीधा करने हेतु ग्रामीणों से बातचीत की गई, इस दौरान ग्रामीणों द्वारा मार्ग को सीधा करने हेतु भूमि देने हेतु सहमत हैं। इसके साथ ही उन्होंने यूपी/उत्तराखंड बॉर्डर पर बोर्ड लगाने हेतु अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए। इसके उपरांत उन्होंने क्रिटिकल गैप्स योजना के अंतर्गत ग्राम पकड़िया विजयपुर मझोला में श्मशान भूमि की बाउंड्री बाल निर्माण कार्य को देखा। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष गुलडिया भिंडारा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।