उप जिला अधिकारी अमरिया द्वारा गौशालाओं को हरा चारा भूसा चोकर आदि दान करने की अपील की गई

12

उप जिला अधिकारी अमरिया द्वारा गौशालाओं को हरा चारा भूसा चोकर आदि दान करने की अपील की गई

AHN MEDIA Pilibhit

पीलीभीत 13 मई 2025/ जनपद की तहसील अमरिया के क्षेत्रान्तर्गत संचालित गौ-आश्रय स्थलों में संरक्षित गौवंशों के भरण पोषण हेतु शासन द्वारा की जा रही व्यवस्था के अतिरिक्त गौ-आश्रय स्थलों पर हरा चारा, भूसा, चोकर आदि दान कर निराश्रित गौवंशों की सेवा में सहयोग किया जा सकता है।
उक्त के सम्बन्ध में सभी सम्मानित जनप्रतिनिधिगण, नागरिकगण, किसानों, व्यवसायीगण, सरकारी कर्मचारीगण, अधिवक्तागण एवं पत्रकार बन्धुओं से

उप जिलाधिकारी अमरिया द्वारा सभी से अपील की गई है कि गौवंश संरक्षण हेतु अधिकाधिक हरा चारा, भूसा, चोकर दान कर निराश्रित गौवंशों के भरण-पोषण में समाज के सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित करने में सहयोग प्रदान करें। उक्त दान अभियान में सहयोग करने वाले सम्मानित दान दाताओं को जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से सम्मानित भी कराया जायोगा। दान सम्बन्धी किसी भी सूचना/जानकारी के लिये नामित प्रभारी वली अहमद मो0नं0 9870610737 पर सम्पर्क किया जा सकता है।